इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे? (किसी भी नंबर पर)

0

इंटरनेट से फ्री कॉल करने के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं होती है। मैं आपको दूसरे शब्दों में समझाऊं तो किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप फ्री में कॉल नहीं लगा सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को कॉल लगाने के लिए या तो आपकी सिम में रिचार्ज होना चाहिए या तो आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

इंटरनेट मदद से कॉल करने के लिए आपके पास बहुत से तरीके हैं। जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल मीट इत्यादि। आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप ऐसे एप्लीकेशन की मदद से इंटरनेट से फ्री में कॉल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

इंटरनेट से किसी को भी फ्री में कॉल कैसे करे?

यदि आपके मोबाइल में डाटा अवेलेबल नहीं है तो आप किसी वाई-फाई से जुड़ सकते हैं, या दोस्त के हॉटस्पॉट से जुड़े। इंटरनेट से फ्री में कॉल करने के तीन तरीके नीचे बताए गए हैं।

1) WhatsApp के द्वारा

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें। अब आप जिस भी व्यक्ति को कॉल लगाना चाहते हैं उसके चैट ओपन करें।2: इसके बाद ऊपर दिख रहे वीडियो आइकॉन बटन के ऊपर क्लिक करें। आप उसे वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो कॉल वाले आइकन पर क्लिक करें।3: WhatsApp आपकी वीडियो कॉल या वॉइस कॉल लगा रहा है।

इस तरह से आप आसानी से इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा फ्री में कॉल कर सकते हैं।

2) गूगल मीट के द्वारा

गूगल मीट कॉल करने के लिए एक बात का ध्यान रखें कि आपका गूगल अकाउंट आपके किसी ब्राउज़र या आपके मोबाइल में ओपन होना चाहिए। तभी आप गूगल मीट की सहायता से फ्री में कॉल लगा पाएंगे।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करके गूगल मीट सर्च करें। इसके बाद जिस गूगल अकाउंट से कॉल लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे। 2: अब कॉल लगाने के लिए आप न्यू मीटिंग बटन के ऊपर क्लिक करें। अब start an instant meeting बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आपकी कॉल लग चुकी है।5: अब कॉल के लिंक को कॉपी करें। लिंक को कॉपी करने के लिए कॉपी बटन या सर्च बार का इस्तेमाल करें। कॉल के दौरान म्यूट करने, कॉल को Video या Voice कॉल में बदलने के लिए निचे बताये हुए बटन्स का इस्तेमाल करें। 6: जिसे भी कॉल में जोड़ना चाहते हैं उसे यह लिंक सेंड कर दें। लिंक पर क्लिक करते ही वह व्यक्ति आपकी कॉल में ऐड हो जायेगा।

3) Duo Call के द्वारा

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Duo Call एप्लीकेशन डाउनलोड करके ओपन करें। इसके बाद नीचे दिख रहे कीपैड बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: कॉल करने के लिए आपके अकाउंट में 2000 क्रेडिट होने चाहिए। चिंता न करें। आप ads देखकर आसानी से क्रेडिट कमा सकते हैं।

2: अब जिस भी व्यक्ति को कॉल लगाना चाहते हैं उसका नंबर एंटर करें। अब नीचे दिख रहे कॉल बटन के ऊपर क्लिक करें।3: क्रेडिट कमाने के लिए Get Gems पर क्लिक करें। अब आप यह सारे टास्क पूरे करके आसानी से क्रेडिट कमा सकते हैं। क्रेडिट कंप्लीट होने के बाद दोबारा डायल पैड ओपन करें। नंबर डायल करें।4: इसके बाद Call Now बटन के ऊपर क्लिक करें।इस तरह आप आसानी से बिलकुल फ्री में इंटरनेट से कॉल लगा सकते हैं।

बहुत से आर्टिकल में आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फ्री में कॉल करने के बारे में जानेंगे। परंतु मैं आपको यह बात बता दूं कि यह वेबसाइट अथवा एप्लीकेशंस बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं, तो इनसे आपका डाटा लीक हो सकता है। इसीलिए ऐसे एप्लीकेशन या वेबसाइट से दूर रहें।

यह भी पढ़ें;

Previous articleआज का लाइव मैच कैसे देखें? (101% FREE)
Next articleबिना Seen किए दूसरे का WhatsApp स्टेटस कैसे देखें?

1 COMMENT

  1. Nice post Sir Kep it up 😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here