Android फोन में iPhone Emoji कैसे लगाएं? (आसान तरीक़ा)

0

एंड्रॉयड फोन में ढेर सारी इमोजी अवेलेबल हैं। लेकिन सभी इमोजी एकदम नॉर्मल दिखते हैं और काफी ज्यादा बोरिंग भी हो चुके हैं। ऐसे में आप अपने Android फोन में iPhone Emoji लगा सकते हैं। जोकि काफी ज्यादा यूनिक और अलग भी दिखते हैं। अगर आपने कभी भी आईफोन इमोजी देखें होंगे तो आपको अवश्य जानकारी होगी कि वह थोड़े 3D टाइप दिखते हैं।

लेकिन उसी तरह के इमोजी को आप अपने एंड्रॉयड फोन में भी इंस्टॉल कर सकते हैं। साथ ही उसके लिए आपको किसी तरह के प्रीमियम इमोजी ऐप की भी आवश्यकता नहीं है। फिर आप जिसको भी वो ईमोजी भेजोगे उसको लगेगा की आपके पास आईफ़ोन है। इस पोस्ट में मैंने दो आसान तरीक़े बताये हैं किसी भी Android फोन में iPhone Emoji लगाने के, आपको जो भी बेस्ट लगे आप उसको फॉलो कर सकते हो।

Android फोन में iPhone Emoji कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर ओपन करें। उसके बाद फिर iOS Emoji For Android नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करें उसके बाद नेक्स्ट एरो पर टैप करें। उसके बाद Done के ऊपर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Allow पर क्लिक करें और सभी तरह की परमिशन एलाऊ करें। उसके बाद ENABLE के ऊपर क्लिक करें।

4. अब iOS Style Emojis के टूगल को यहां से स्क्रॉल करके इनेबल करें। उसके बाद पॉप अप में दिए गए OK बटन के ऊपर क्लिक करें।

5. फिर उसके बाद SELECT के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद यहां से अपने iOS Style Emojis केबोर्ड को सेलेक्ट करें।

6. अब आपके एंड्रॉयड फोन में एप्पल स्टाइल इमोजी आ चुके हैं। इसको चेक करने के लिए Notes ऐप ओपन करें। फिर जैसे ही कीबोर्ड ओपन हो जाएं तो Emoji आइकॉन पर टैप करें।

7. अब आप यहां आसानी से देख सकते हैं कि आपके फोन में एप्पल स्टाइल इमोजी आ चुके हैं।

इस तरह से आप आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में एप्पल आईफोन इमोजी लगा सकते हैं। वहीं आपका कीबोर्ड भी पूरी तरह से एप्पल आईफोन जैसा हो जाएगा। अगर यह ऐप ठीक से काम ना करे तो आप नीचे बताये गये दूसरे ऐप को ट्राय कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Font कैसे चेंज करें?

एंड्रॉयड फोन में आईफोन इमोजी लगाने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले आप अपने फोन में Keyboard OS 18 नामक ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. अब इसके बाद जैसे ही आप ऐप ओपन करोगे तो थोड़ी सी लोडिंग होगी। उसके बाद एक पॉप अप आयेगा जिसमें आपको OK पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद iOS keyboard के टूगल को यहां से इनेबल करें।

3. अब इसके बाद Change Keyboard पर टैप करें। फिर यहां से iOS Keyboard को सेलेक्ट करें। अब iOS कीबोर्ड इनेबल हो चुका है।

4. अब फिर से कोई भी Notes या व्हाट्सएप मैसेज बॉक्स ओपन करें। फिर जैसे कीबोर्ड खुल जाए उसके बाद Emoji Icon पर टैप करें।

अब आपको ढेर सारे आईफोन इमोजी यहां पर मिल जायेंगे।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल में फास्ट चार्जिंग कैसे करें?

एंड्रॉयड में आईफोन इमोजी लगाने से जुड़ी जरूरी जानकारी 

  • यह इमोजी सिर्फ तभी आपके फोन में शो होने जब वह स्पेसिफिक कीबोर्ड ऐप फोन में होगा। उसको Uninstall करने पर इमोजी भी हट जाएंगे।
  • इसके साथ ही अगर आप इन इमोजी को व्हाट्सएप के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को भेजेंगे तो उसे नॉर्मल इमोजी की तरह ही शो होंगे।
  • अगर ऊपर बताए गए किसी भी एप्स का नया वर्जन प्ले स्टोर पर आता है और आप उसे अपडेट करते हैं तो हो सकता है कि इमोजी स्टाइल में थोड़ा बदलाव हो जाए।

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट में Android फोन में iPhone Emoji लगाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Previous articleWhatsApp पर Font कैसे चेंज करें? (स्टाइलिश फॉन्ट में मेसेज करें)
Next articleकिसी भी Android फोन में Siri कैसे चलाएं? (2 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here