आजके समय में बहुत सारे वेबसाइट और प्लेटफ़ार्म मोजूद है जिनकी मदद से आप बिना कोडिंग के बिलकुल फ्री में अपना ख़ुद का मोबाइल ऐप बना सकते हो। आजके इस पोस्ट में हम एंड्राइड और आईफ़ोन (iOS) ऐप बनाने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझिंगे।
पहले जहां आपको एप्लीकेशन बनवाने के लिए किसी ऐप डेवलपर की सहायता लेनी पड़ती थी और उनसे एप्लीकेशन बनाने के लिए उन्हें फीस देनी पड़ती थी, वहीं अब आपको फीस देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। आप फ्री में घर बैठे अपने फ़ोन से ही ऐप बना सकते हो।
एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?
Step 1: फ्री में अपना ख़ुद का एंड्राइड ऐप बनाने के लिए सबसे पहेले आपको appsgeyser की वेबसाइट पर जाना है। और ऊपर Login पर क्लिक करना है।
Step 2: अब आपको Continue with Google पर क्लिक करके अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाना है।
अगर आपके ब्राउज़र में पहले से जीमेल आईडी लॉगिन होगी तो सिर्फ़ अलाउ पर क्लिक करना होगा वरना आपको अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करनी पड़ेगी।
Step 4: अब आपका अकाउंट बन जाएगा फिर आपको अपनी स्क्रीन पर Create Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Popular, Business, Individual जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे इनमें से आपको इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर VPN Premium, Chat AI और Website जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे।
इनमें से हम website वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि हम अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना रहे हैं। आप अपने हिसाब से चुन सकते हो।
Step 7: अब आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और Get Content पर क्लिक करना है।
Step 8: अब Appsgeyser आपकी वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन फ़ैच कर लेगा। फिर अगले पेज पर आपको नीचे दिये गये Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 9: अब आपकी स्क्रीन पर ऐप मोनेटाइजेशन का सेक्शन आएगा, जिसके अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जो निम्नानुसार होंगे।
- Adds and in- App Purchase: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं साथ ही अपनी एप्लीकेशन के द्वारा किसी चीज की बिक्री करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन को चेक मार्क करें।
- Ads only: अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।
- No monetization: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।
Step 10: हम अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं। इसलिए हम दूसरे वाले ऑप्शन Ads Only पर क्लिक कर रहे हैं और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही Next बटन दबा रहे हैं।
Step 11: अब आपको अपनी App का नाम डालना है और फिर नीचे Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 12: अब आपकी स्क्रीन पर icon वाला सेक्शन आएगा, यहाँ पर आपको Custom icon पर क्लिक करके अपने App के लिए Logo (Icon) सेलेक्ट करना है।
Step 13: हमारे पास अभी लोगो नहीं है इसलिए हम यहां पर डिफॉल्ट आइकन का सिलेक्शन करके next बटन दबा रहे हैं।
Step 14: अब आपको लास्ट में सबसे नीचे आ रहे Create बटन पर क्लिक करना है।
Step 15: अब आपका ऐप बनकर तैयार हो जाएगा, आपको बस ऊपर दिये गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Step 16: ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ पर अपनी Email ID डालकर Send App to Email पर क्लिक करना है फिर वो ऐप आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
अगर आप डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप .apk वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
आईफ़ोन (iOS) ऐप कैसे बनाये?
अगर आप ऐपल आईफ़ोन के लिए ऐप्स बनाना चाहते हैं तो वो भी बिना कोडिंग के ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही बना सकते है।
Step 1. सबसे पहेले आपको appypie.com की वेबसाइट पर जाना है। और फिर Create your app पर क्लिक करना है।
Step 2. अब अगले पेज पर आपको App का नाम डालकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. इसके बाद आपको अपने ऐप की Category सेलेक्ट करनी होगी जो आपकी स्क्रीन पर show हो रहा होगा।
Step 4. अब आपको ऐप के लिए Colour Scheme सेलेक्ट कर लेना है और आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step 5. अब आप Save & Continue पर क्लिक करे और next page पर Sign in With Google पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।
Step 6. अब आप अपना ऐप डिजाइन और Customize करें फिर Save के बटन पर क्लिक कर दें।
हम आपको बता दें कि AppyPie पर ऐप बनाने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं। इसलिए आप इसके Prices भी चेक कर लें और अगर आप Pay करने में सक्षम है तो आप पैसा Paid करने के पश्चात अपना ऐप बना सकते हैं।
कोडिंग से ऐप कैसे बनाते हैं?
कोडिंग का नाम सुनकर बहुत लोग घबरा जाते हैं लेकिन आपको घबराना नहीं है आप कोडिंग आसानी से सीख सकते हैं। यदि आप कोडिंग की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस प्लेटफार्म (Android or IOS) के लिए ऐप बनाना चाहते हैं। क्यूंकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऐप अलग-अलग प्रकार से बनाए जाते हैं।
कोडिंग से ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Programming Language सीखना होगा। इसके लिए आप Java या Kotlin सीख सकते हैं। Java सिखने के बाद आपको XML सीखना है। क्योंकि ऐप बनाने के लिए आपको एप डिजाइन भी आना चाहिए।
जब आप Java और XML सीख लेते हैं तब आप एक अच्छा android app बना सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे कोर्सेज आपको फ्री में मिल जाएंगे जहां से आप आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं।
आप यूट्यूब पर Code with Harry और WS Cube Tech चैनल पर विजिट करके एंड्राइड डेवलपमेंट की Play List चेक कर सकते हैं। अगर आप इनके कोर्सेज को पूरा देख लेते हैं तो आप एक अच्छा एप डेवलपर बन जाएंगे। और अपना ख़ुद का ऐप बना पाइंगे।
यह भी पढ़ें:
Great Article, thnks for sharing this.
Sir plis aapka nomber milega aapke nomber ko me whatsapp me save karuga or aapase tipps sikhuga plis sir help sikhne ke liye
sir iske bad hamra ap play store per aha jata hai
nhi.
this is nyc post sir thanks for the sharing this information its very helpful post for me
thanks & keep visit.
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
thanks & keep visit.
Nice article bro thanks for sharing this article
Thnx sr wondrful
Nice artical
thanks & keep visit.
sir great ho aar raat mein pahle technical help ke liye aapki hi site par visit karta hoon
App kaise banate hai
Thanx for providing this useful information. Visit our site for emergency plumbing services in Sydney, Australia.
Thankuu for your informative article. It will help me alot for my knowledge. Visit our site for best chiropractic services in Sydney.
Great information.
Cloud based mobile app builder this topic was amazing…
I start this features on our application
App Bana hai
सर आप मुझे बताइए कि मैं एंड्राइड ऐप डेवलपिंग में सबसे पहले किस लैंग्वेज को सीखो और मैं इस लैंग्वेज को किन-किन रिसोर्सेज से सीख सकता हूं।
अपने apps बनाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया।
इस मुश्किल topic को समझने में काफी लोगो को मदद मिलेगी।
में भी एक ब्लॉगर हु।
Hello sir , Thanks for provide the good knowledge for us.
आपने बहुत अच्छी टॉपिक पर चर्चा की है भाई आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है बॉबी विशेषकर इंजन रिंग करने वाले छात्रों के लिए।
DnishSah
DanishSah