आपका एयरटेल डाटा कितना बचा हुआ है! यह जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही USSD कोड के माध्यम से भी आप अपने बचे हुए डाटा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप एयरटेल ऐप से यह भी पता कर पाओगे कि कब आपका डाटा खत्म होगा। इसके साथ ही कितना MB डाटा आपने प्रयोग किया है। आप 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर के माध्यम से भी यह सब जानकारी निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
USSD Code से Airtel का Data कैसे चेक करे?
USSD Code से एयरटेल डाटा बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह से हैं:
1. सबसे पहले अपने Phone डायलर को ओपन करें। अब अपने एयरटेल नंबर से *121*2# डायल करें।
2. अब आपको एक फ्लैश मैसेज प्राप्त होगा। यहां OK पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद फिर से फ्लैश मैसेज आएगा। यहां पर आपको Current Pack Info जानने के लिए 1 लिखना है और फिर Send पर टैप करें।
4. अब आपका कितना MB Data बचा हुआ है वह आपको दिखाई देगा। इसके साथ ही कितना Balance आपके एयरटेल अकाउंट में है वो भी आप देख सकते हैं।
Airtel App से एयरटेल का डाटा (MB) कैसे देखें?
एयरटेल ऐप से डाटा चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पालन करें:
1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Airtel Thanks नामक ऐप को इंस्टॉल करें। अब ऐप को ओपन करने के बाद अपना एयरटेल नंबर डालें और फिर GET OTP पर क्लिक करें।
2. इसके बाद अब यह एप ऑटोमेटिक आपके ओटीपी को डिटेक्ट कर लेगा और आप इसके डैशबोर्ड पर आ जाओगे।अब आप सामने ही डैशबोर्ड में Tap to view Details पर टैप करें।
3. अब आपको यहां पर सारी इंफॉर्मेशन जैसे कितना डाटा बचा है, कब तक आपका रिचार्ज वैध है इत्यादि इनफॉर्मेशन दिख जायेगी।
Airtel Postpaid सिम में डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
एयरटेल पोस्टपेड का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आप *123# डायल करें। इसके बाद आपके Pack Info. को फ्लैश मैसेज के जरिए आपको दिखा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें;