इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

0

इंस्टाग्राम समय समय पर अपने आप को अपडेट करता रहता है। जिसके साथ वह कई ऐसे नए फीचर्स लाता है जोकि एक सामान्य यूजर के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने Quiet Mode नामक एक फीचर को शोकेस किया है। जोकि लोगों को मैसेज नोटिफिकेशन, एक्टिव स्टेटस इत्यादि में काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ है। इस फीचर का इस्तेमाल अधिकतर लोग रात के समय में करते हैं।

जिससे वह रात में किसी भी तरह की मैसेज नोटिफिकेशन, नॉर्मल इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन तथा यूजर्स का दिखाई देने वाला एक्टिव स्टेटस से बच सकें। परंतु अधिकतर लोग क्वाइट मोड के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं। लेकिन इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की आखिरकार क्वाइट मोड क्या है। साथ ही आप इसका इस्तेमाल कैसे इंस्टाग्राम में कर पायेंगे

इंस्टाग्राम Quiet Mode क्या है?

इंस्टाग्राम Quiet Mode इंस्टाग्राम का एक ऐसा फीचर है जोकि आपको इसकी तरफ से आने वाली नोटिफिकेशन तथा अन्य गतिविधियों से आपका ध्यान भटकने से रोकने में मदद करता है। दरअसल जब आप क्वाइट मोड को इंस्टाग्राम पर एक्टिवेट करते हैं तो आपको इंस्टाग्राम किसी भी व्यक्ति एक द्वारा मैसेज भेजने या रील भेजने पर आने वाली नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सामने वाले व्यक्ति को आप एक्टिव भी दिखाई नहीं देंगे।

बल्कि आपकी प्रोफाइल के ऊपर एक चांद जैसा आइकन (क्वाइट मोड आइकन) बना हुआ आयेगा। साथ ही अगर कोई आपको मैसेज भेजगा तो उसको एक पॉप भी शो होगा की आपके इंस्टाग्राम पर क्वाइट मोड को एक्टिवेट किया है। हालांकि क्वाइट मोड ऑन करने के बावजूद भी आपको कोई भी मैसेज भेज सकता है। साथ ही आप भी उसके साथ बातचीत कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं?

1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम नामक ऑफिशियल ऐप को ओपन करें।

2. अब फिर आपको राइट साइड में नीचे की तरफ दिए गए Profile आइकॉन पर क्लिक कर लेना है। फिर उसके बाद उपर की तरफ दी गई होराइजंटल लाइन्स पर टैप करें।

3. अब इसके बाद नीचे की तरफ थोड़ा सा स्क्रॉल करें और फिर Notifications पर क्लिक करें। फिर इसके बाद यहां पर Quiet Mode के ऊपर क्लिक करें।

4. अब क्वाइट मोड को लगाने के लिए Quiet Mode के आगे दिए गए टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

5. फिर Start Time पर क्लिक करें और अगर आप चाहते हैं कि किसी पर्टिकुलर टाइम पर क्वाइट मोड ऑटोमेटिक लग जाए तो यहां से वो टाइम सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद End Time पर क्लिक करके एंड टाइम (अर्थात क्वाइट मोड जब ऑटोमेटिक बंद हो) वो सेलेक्ट करें। साथ ही आप Choose Days में दिन भी चुन सकते हैं की कब कब ऑटोमेटिक क्वाइट मोड लग जाए।

6. अब अगर आप क्वाइट मोड को हटाना चाहते हैं तो सिंपली उसके आगे दिए गए टूगल को डिसेबल करें।

अब आप वापिस आ जाएं तथा यह सेटिंग सेव हो जायेगी। इसी तरह से आप आसानी से मैनुअली तथा ऑटोमेटिक क्वाइट मोड को इनेबल तथा डिसेबल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लोकेशन कैसे बनाएं?

Instagram Quiet Mode के फायदे

  • काम में ध्यान लगाने में मदद: इसकी मदद से आप अपने ध्यान को सही जगह लगा सकते हैं। क्योंकि आप कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगी तो आपका ध्यान अन्य कामों में रहेगा।
  • समय का सही जगह पर प्रयोग: जब भी इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन आती है तो हम तुरंत इंस्टाग्राम को ओपन कर लेते हैं। परंतु इसमें कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगी और आप अपने समय को सही जगह प्रयोग कर सकते हैं।
  • नींद में मदद: यह आपकी नींद में भी काफी ज्यादा मदद कर सकता है क्योंकि ज्यादा लोग क्वाइट मोड को रात में इस्तेमाल करते हैं। जिससे आपको नोटिफिकेशन नहीं आने की वजह से डिस्ट्रैक्शन नहीं होगी और आप आराम से सो सकते हैं।
  • एक्टिव स्टेटस छुपाने में मदद: अगर आप अपने एक्टिव स्टेटस को टेंपरेरी छुपाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप क्वाइट मोड को ऑन कर सकते हैं। क्योंकि जब आप फोन करोगे तो अन्य लोगों को आपका एक्टिव स्टेटस दिखाई नहीं देगा।
Previous articleWhatsApp पर रिंगटोन कैसे सेट करें? (किसी भी नंबर पर)
Next articleWhatsApp पर नाम कैसे चेंज करें? (आसान तरीक़ा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here