इंस्टाग्राम में अगर आप किसी पोस्ट को अपनी प्रोफाइल से हाइड करना चाहते हैं! तो ऐसे में आप उस पोस्ट को Archive कर सकते हैं। जिससे वह पोस्ट पूरे तरीके से इंस्टाग्राम से डिलीट भी नहीं होती है। वहीं साथ में आप उसे कभी भी Unarchive करके दोबारा अपनी Profile में ला सकते हैं। परंतु अधिकतर लोग ऐसे हैं जोकि पोस्ट को Archive करना नहीं जानते हैं।
इसके साथ ही अगर गलती से कोई पोस्ट Archive हो भी जाए तो उसे कैसे देखें! इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं होती है। परंतु यह काफी ज्यादा आसान प्रोसेस है और आप Archive Post को आसानी से अपने इंस्टाग्राम सेटिंग से देख सकते हैं। साथ ही उसे Unarchive भी कर सकते हैं। इस लेख में मैने आपको विस्तार से यही बताया है।
इंस्टाग्राम में Archive पोस्ट क्या होता है?
इंस्टाग्राम का Archive पोस्ट नामक एक ऐसा फीचर है जोकि आपको अपनी किसी भी पोस्ट/रील को सार्वजनिक रूप से प्रोफाइल से हटा देता है। लेकिन यह पोस्ट/रील आपके इंस्टाग्राम से डिलीट नहीं होती है बल्कि आर्काइव फीचर में सेव हो जाती है। अगर आसान शब्दों में बताऊं तो आप अपनी सार्वजनिक पोस्ट को निजी रूप से Archive की मदद से छिपा सकते हैं।
साथ ही जब भी आप अपनी पोस्ट को आर्काइव करते हैं तो वह पोस्ट न ही आपके फॉलोअर्स को दिखाई देगी। इसके अलावा आप भी इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल के अंदर नहीं देख पाओगे। बल्कि इसके लिए आपको अलग से Archive में जाकर उसे एक्सेस करना होगा। जहां से आप उस पोस्ट को Unarchive भी कर सकते हैं। जिसके बाद वह पोस्ट आपकी प्रोफाइल में भी आ जायेगी। साथ ही वह आपके फॉलोअर्स के लिए भी विजिबल हो जायेगी।
इंस्टाग्राम में Archive Post कैसे देखें?
1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम की ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे आपको Profile Logo पर क्लिक करना होगा। फिर उसके बाद राइट साइड में Horizontal Lines पर टैप करें।
3. अब थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा Archive नामक ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपने जो जो पोस्ट/रील आर्काइव की है वो सब आपको यहां पर दिखाई देगी।
4. अब अगर आपको कोई भी पोस्ट को यहां से हटाकर उसे प्रोफाइल में दिखाना चाहते हैं! तो सबसे पहले उस पोस्ट/रील के ऊपर क्लिक करें। फिर उस पोस्ट के राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें।
5. अब फिर नीचे की तरफ दिए गए +Show On Profile नामक बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद दोबारा से एक बार Show On Profile पर क्लिक करें।
अब वह पोस्ट आसानी से Unarchive भी हो चुकी है और आपकी प्रोफाइल में शो होने लग जायेगी।
नोट: अगर Unarchive करने के बाद भी आपको प्रोफाइल पर पोस्ट दिखाई न दें! तो सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप से बाहर आएं। फिर उसको Recent ऐप से हटाएं। अब दोबारा ऐप ओपन करें और आपको वहां वह पोस्ट दिख जायेगी।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर किसी को Mention या Mention Back कैसे करें?
इंस्टाग्राम में कोई भी पोस्ट Archive कैसे करें?
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके अपनी प्रोफाइल चले जाएं।
2. अब इसके बाद जिस भी पोस्ट को Archive करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें। अब फिर राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट्स के ऊपर क्लिक करें।
3. फिर अब Archive के ऊपर क्लिक करें। जिसके बाद वह पोस्ट प्रोफाइल से हट कर के आर्काइव हो जायेगी।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ग्रीन टिक कैसे हटाएं?
इंस्टाग्राम में पोस्ट को Archive करने के फायदे
- इससे आप अपनी प्रोफाइल को सही ढंग से अरेंज कर सकते हैं। साथ ही किसी अनचाही पोस्ट जिसको डिलीट नहीं करना चाहते उसे प्रोफाइल से हटा सकते हैं।
- Archive से आप अपने पुराने स्टाइल के पोस्ट को इंस्टाग्राम प्रोफाइल से रिमूव कर सकते हो और नए स्टाइल में आप अपने फीड को अपडेट कर सकते हैं।
- यह आपकी पर्सनल इनफॉर्मेशन और सिक्योरिटी में भी आपकी मदद करता है। आप अपनी किसी पर्सनल पोस्ट को Archive करके बाकी लोगों से हाइड कर सकते हैं।
- आर्काइव फीचर आपको उसी पोस्ट को भविष्य में पुन: उपयोग की भी सुविधा देता है। जिससे आप Archive की गई पोस्ट को दोबारा से प्रोफाइल में शो करा पाओगे।
आशा करता हूँ की इंस्टाग्राम पर पोस्ट Archive करने से संबंधित पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।