अगर आप एक स्टूडेंट है तब आप लोग नौकरी पाने के लिए या फिर किसी और अन्य कारण की वजह से इधर-उधर फॉर्म फिल अप तो करते ही होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम जानिंगे की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो?
कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?
- मोबाइल या पीसी
- इंटरनेट कनेक्शन
- फोन नंबर & Email ID
- जरूरी दस्तावेज (Aadhaar, Voter ID etc.)
- कक्षा 10 And 12 की मार्कशीट
- सिग्नेचर
मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। फिर राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करके “Desktop Mode” को इनेबल करें।
2. अब आपको उस वेबसाइट को ओपन कर लेना है जिस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हो।
नोट: अगर आपको Form भरने वाली वेबसाइट के बारे में पता नहीं है तो आप ब्राउजर में उस फॉर्म के बारे में सर्च कर सकते हैं। उदहारण के लिए आप “Online Form 2024” इस तरह से सर्च कर सकते हैं।
3. फॉर्म भरने की वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आपको और भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे कि आपका नाम आपका फोन नंबर आपका इमेल आईडी यह सब वहां पर मांगा जाएगा। तो यह सब डिटेल आपको वहाँ डालनी है।
4. जो भी Detail आपसे वहां पर मांगा जाएगा वह देने के बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Document करके। वहां पर आपको आपका Aadhar Card, Pan Card, Qualification Certificate का एक photo copy वेबसाइट पर upload करना होगा।
5. इसके बाद आप ऑनलाइन सिग्नेचर की फोटो अपलोड करें। फिर सभी Document और Form देने के बाद वहां आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Submit करके।
6. Submit के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है फिर आपको वहां पर पेमेंट मांगा जाएगा यानी कि उस फॉर्म को भरने के लिए जो पैसा। वहां पर आप लोगों को उस फॉर्म का पैसा को भर देना होगा फिर आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
आप ऑनलाइन पेमेंट अपने UPI, नेटबंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से कटवा सकते हो। और इस तरह से आसानी से कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो।
यह भी पढ़ें;
Article bohot hi mast hain.mene issko padhkar job ke liya apply kardiya
nice post
thanks & keep visit.
Online Form