इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (आसान तरीका)

0

जब भी हम इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं तो हमारी कॉल हिस्ट्री में इंस्टाग्राम पर वो सब जानकारी सेव हो जाती है। अब कई बार हम अपना फोन किसी अन्य व्यक्ति के पास देते हैं। साथ ही कई बार हमारी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड हमारे गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के पास होता है। परंतु हम इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री उन्हें नहीं दिखाना चाहते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें ताकि किसी को भी वह नहीं दिखाई दें! वही इस लेख में मैं आपको बताऊंगा।

इंस्टाग्राम से कॉल हिस्ट्री डिलीट करना बहुत ही आसान है आपको जिसकी भी कॉल हिस्ट्री डिलीट करनी है बस उसकी चैट में जाना है और फिर जितनी भी बार आपने कॉल किया होगा उसकी हिस्ट्री दिख जाएगी। आपको जिस भी कॉल लोग को डिलीट करना है उसको लांग प्रेस करके आसानी से डिलीट कर पाओगे। आइए थोड़ा डिटेल में समझते हैं।

इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए मैसेज आइकन के ऊपर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको सभी की चैट यहां पर लिस्ट वाइज दिख जायेगी। अब जिस भी व्यक्ति के साथ की गई कॉल की हिस्ट्री डिलीट करनी है उसके उपर यहां एक बार टैप करें।

4. उसके बाद फिर अब कॉल के ऊपर जाएं जो आपने की है और लॉन्ग प्रेस करें। उसके बाद फिर Delete For You के ऊपर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद आपको मार्क करके वो सभी कॉल हिस्ट्री सेलेक्ट करनी होगी जोकि डिलीट करना चाहते हैं! उसके बाद फिर Delete For You पर फिर से टैप करें।

6. अब इसके बाद दोबारा एक पॉप अप आयेगा और उसमें भी Delete For You पर टैप करके पूरी इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री डिलीट करें।

नोट: इसके अलावा अगर आप किसी की पूरी कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको उसकी पूरी चैट ही डिलीट करनी पड़ेगी। क्योंकि स्पेसिफिक कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन इंस्टाग्राम प्रोवाइड नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Watch History कैसे देखें?

इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री हाइड कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए ऊपर की तरफ मैसेज आइकन पर क्लिक कर लीजिए। फिर उसके बाद जिसकी भी कॉल हिस्ट्री आपको किसी से छुपानी या हाइड करनी है उसके उपर क्लिक करके उसकी चैट में जाएं।

3. अब इसके बाद चैट में जैसे ही आप आ जाएं तो फिर ऊपर की तरफ उसके नाम के ऊपर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल में जाएं। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट्स “Option” के ऊपर टैप करें।

4. अब इसके बाद Restrict के ऊपर टैप करें। इसके बाद उस व्यक्ति की चैट और कॉल इत्यादि सब कुछ चैट स्क्रीन से गायब हो जायेगी। साथ ही अगर वह कोई मैसेज या कॉल करेगा तो वह भी नहीं दिखेगी। अब कोई भी इसे नहीं देख पायेगा जब तक आप इस व्यक्ति को Unrestrict नहीं कर देते हैं।

5. इस व्यक्ति को Unrestrict करने के लिए चैट स्क्रीन के ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स के ऊपर टैप करें। फिर यहां पर उस व्यक्ति का यूजरनेम नाम सर्च करके उसपर क्लिक करें।

6. फिर उसके बाद उसकी Unrestrict के ऊपर क्लिक करें। अब वह व्यक्ति वापिस से से आपकी चैट स्क्रीन में आ जायेगा। साथ ही अब आप उसे कॉल, मैसेज इत्यादि कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?

एक साथ इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

एक साथ इंस्टाग्राम पर अगर आप किसी व्यक्ति की पूरी कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं! तो ऐसा संभव नहीं है। अगर आपने उसके साथ कॉल करने के बाद काफी ज्यादा चैट कर ली तो वह आपकी चैट में काफी ज्यादा ऊपर चली जाएगी। इसके बाद उस कॉल हिस्ट्री को पहले आपको ढूंढना होगा। उसके बाद ही आप उसे डिलीट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बिना चैट में कॉल हिस्ट्री को सर्च किए किसी की कॉल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं! तो ऐसा संभव नहीं है। हालांकि आप किसी चैट की कॉल हिस्ट्री और चैट को थोड़े समय के लिए Restrict करके हाइड अवश्य कर पाएंगे।

Previous articleमोबाइल की स्क्रीन को उल्टा या सीधा कैसे करें? (एक क्लिक में)
Next articleइंस्टाग्राम पर वॉच टाइम कैसे देखें? (लेटेस्ट तरीका)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here