बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? 

0

जब भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो उस वक्त हमें एक सिक्योर पासवर्ड बनाना होता है। ताकि कोई भी उस पासवर्ड को आसानी से हैक इत्यादि न कर सकें। साथ ही उस पासवर्ड में कैपिटल लेटर, वर्ड, स्पेशल कैरेक्टर इत्यादि का कॉम्बिनेशन भी ऐड करना होता है। परंतु इसी वजह से कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना थोड़ा मुश्किल होता है।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसको प्रयोग करके आप बिना पासवर्ड एंटर किए तथा बिना OTP के किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर पाएंगे। साथ ही उसकी सभी चैट्स इत्यादि भी देख पाएंगे। वहीं अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं! तो भी आप इसी तरीके से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल पाएंगे।

बिना अनुमति के किसी दूसरे के अकाउंट को एक्सेस करना गैरकानूनी है और यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है।

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? (किसी दूसरे का भी)

1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके Login पेज पर आ जाना है। अगर आपका अकाउंट पहले से लॉगिन है तो आप उसको लॉगआउट कर सकते हो।

2. फिर उसके बाद बाद यहां Forgot Password? नामक बटन के ऊपर क्लिक कर लीजिए। उसके बाद सामने दिए गए बॉक्स में आपको उस अकाउंट का यूजरनेम डालना है जिसको आपको बिना पासवर्ड के खोलना है और फिर नीचे दिए बटन Continue के ऊपर क्लिक करना है।

नोट: अगर आपको यूजरनेम पता नहीं है! तो उस स्थिति में आपको उस इंस्टाग्राम आईडी से लिंक्ड फोन नंबर या ईमेल आईडी डालना होगा।

3. इसके बाद उस इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड फोन नंबर या ईमेल पर ओटीपी जायेगा। आपको वह ओटीपी यहां बॉक्स में एंटर करना है। उसके बाद फिर से Continue पर क्लिक करें।

4. अब आपको जिस भी इंस्टाग्राम को बिना पासवर्ड के खोलना है उसको यहां से सेलेक्ट करें और कंटीन्यू के ऊपर क्लिक करें। ध्यान रखें कि अगर उस फोन नंबर/ईमेल आईडी से एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट बना है तो फिर आपको सेलेक्ट करने के लिए नहीं आयेगा।

5. अब इसके बाद फिर न्यू पासवर्ड बनाने की विंडो खुल जायेगी। आपको न्यू पासवर्ड बनाकर फिर Continue के ऊपर क्लिक करना है।

जिसके बाद तुरंत फिर वह इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा। इस तरह आप बिना पासवर्ड के भी कोई भी इंस्टाग्राम अकाउंट खोल पाओगे।

अगर आप अपना ख़ुद का इंस्टाग्राम अकाउंट बिना पासवर्ड के लॉगिन करना चाहते हो तो ऐसे में आप फेसबुक की मदद ले सकते हो।

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कैसे करें? (फेसबुक की मदद से)

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम लॉगिन करने के लिए आप फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपका इंस्टाग्राम और फेसबुक एक दूसरे के साथ लिंक्ड होना आवश्यक है। साथ ही कुछ सेटिंग भी आपको फेसबुक पर जाकर इनेबल करनी होगी।

1. सबसे पहले आप अपने फोन में फेसबुक की ऑफिशियल ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दी गई होराइजोंटल लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Setting & Privacy के ऊपर क्लिक करके Settings में जाएं।

3. अब फिर उसके बाद See more in account centre में चले जाएं। अब फिर उसके बाद Logging in With Account में जाएं।

4. अब फिर उसके बाद यहां Add Accounts के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर आप इंस्टाग्राम लॉगिन पेज पर Redirect कर दिए जाएंगे। फिर यहां पहले अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन कर लें।

नोट: अगर आपके फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पहले से एक दूसरे के साथ लिंक्ड हैं। तो आपको यहां पर इंस्टाग्राम सेलेक्ट करके उसके आगे दिए गए Tick को इनेबल करना है।

5. अब फिर अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। उसके बाद फिर जैसे ही Login पेज पर आ जायेंगे तो यहां पहले Forgot Password? में जाएं। उसके बाद Log In With Facebook के उपर क्लिक करें।

6. अब फिर थोड़ी सी लोडिंग होगी और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बिना पासवर्ड के फेसबुक की सहायता से Login हो जाएगा। साथ ही आप इस तरह से लॉगिन करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्रयोग कर पाएंगे।

अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हो और आपके पास मोबाइल नंबर या OTP का भी एक्सेस नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने फ़ोन में या गूगल अकाउंट में सेव पासवर्ड की मदद से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल सकते हो।

बिना OTP के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? (तीसरा तरीका)

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की Setting में चले जाएं।

2. फिर इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल कर लेना है तथा यहां Google नामक ऑप्शन में चले जाएं। फिर यहां Password Manager में जाएं।

हो सकता है की आपके फ़ोन में यह ऑप्शन थोड़े अलग नाम से हो, ऐसे में आप सेटिंग में जाकर “Google Account” या “Password” सर्च कर सकते हो।

3. अब इसके बाद यहां इंस्टाग्राम सेलेक्ट कर लीजिए। उसके बाद Eye Icon के उपर क्लिक करके पासवर्ड देखें।

4. अब आप इसी पासवर्ड के इस्तेमाल से बिना OTP के इंस्टाग्राम अकाउंट खोल सकते हैं।

इस तरह आप अपना या फिर किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट बिना पासवर्ड, ईमेल आईडी, यूजरनेम, फ़ोन नंबर या बिना OTP के खोल सकते हैं। अगर इन स्टेप्स में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleबिना OTP के WhatsApp कैसे चलाएं? (3 तरीक़े)
Next articleइंस्टाग्राम का लॉक कैसे तोड़ें किसी भी फ़ोन में (4 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here