मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा या सीधा कैसे करें? (एक क्लिक में)

0

आजकल स्मार्टफोन काफी ज्यादा Advanced और फीचर से भरपूर हो चुके हैं। जिसकी वजह से इनमें कई ऐसे फीचर या ऑप्शन हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। ज्यादा फीचर होने की वजह से कई बार हम गलती से किसी फीचर को ऑन कर देते हैं। वहीं हमारा फोन भी काफी अलग तरीके से दिखने लग जाता है। अगर आपके मोबाइल में भी स्क्रीन उल्टी हो चुकी है और वह सीधी नहीं हो रही है! तो यह लेख आपके लिए है।

आज इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा की मोबाइल में स्क्रीन को सीधा कैसे करते हैं। साथ ही अगर आप अपनी मोबाइल स्क्रीन को उल्टा करके किसी के साथ प्रैंक करना चाहते हैं! तो भी आप इस तरीके को अपना सकते हैं। इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानिंगे की आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा या सीधा कैसे करें?

मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा कैसे करें?

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में चले जाएं।

2. इसके बाद फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। उसके बाद About Phone के उपर क्लिक करें। अब यहां फिर से नीचे स्क्रॉल कर लीजिए और software Information के ऊपर टैप करें।

नोट: अगर आपको फोन में यह ऑप्शन न मिलें तो फिर सेटिंग में आकर पहले सर्च बॉक्स के ऊपर टैप करें। उसके बाद फिर यहां software Information सर्च करके इसी ऑप्शन पर आ जायेंगे।

3. अब इसके बाद सामने आपको Build Number दिखाई देगा। यहां पर आपको 7 बार एक साथ लगातार प्रेस करना है। जिससे बाद आपको अपने फोन का पासवर्ड एंटर करना होगा और आपके फोन का Developer Option इनेबल हो जाएगा।

4. अब फिर जैसे ही डेवलपर ऑप्शन इनेबल हो जाएं तो वापिस सेटिंग में आकर System में चले जाएं। उसके बाद फिर यहां Developer Options में उपर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको यहां नीचे स्क्रॉल करना है तथा ध्यान से “Force RTL Layout Direction” ऑप्शन को स्क्रॉल करके इनेबल करना है। जिसको इनेबल करते ही आपका फोन उल्टा हो जाएगा।

इस तरह से आप उल्टे फोन स्क्रीन करके किसी के साथ भी प्रैंक करके उसे बेवकूफ बना सकते हैं। साथ ही यह देखने में काफी ज्यादा अजीब भी लगता है। वहीं अब आपका फोन कोई प्रयोग भी नहीं कर पाएगा क्योंकि यहां सब कुछ उल्टा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Android फोन में iPhone Emoji कैसे लगाएं?

अगर गलती से आपका फ़ोन स्क्रीन उल्टा हो गया है तो चलिए अब जानते हैं की उसको सीधा कैसे करना है।

मोबाइल में स्क्रीन को सीधा कैसे करें?

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग्स में चले जाएं।

2. अब यहां सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर उसके बाद यहां पर “Force RTL Layout Direction” लिख कर के सर्च करें।

अगर यह ऑप्शन डायरेक्ट सर्च में नहीं आता है तो आप ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके भी इस ऑप्शन तक आ सकते हो।

3. इसके बाद इस ऑप्शन पर आप आ जायेंगे। अब इसके सामने दिए हुए टूगल को स्क्रॉल करके डिसेबल करें। साथ ही अब Developer Option के आगे दिए गए Toggle को स्क्रॉल करके इसे भी डिसेबल करें।

अब आपके मोबाइल में स्क्रीन सीधी हो चुकी है। साथ ही आप अपने फोन का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल को रिफ्रेश कैसे करें?

मोबाइल में स्क्रीन उल्टी या सीधी होने से जुड़ी जरूरी बातें

  • मोबाइल में स्क्रीन उल्टा होने से सिर्फ उसके ऑप्शन Mirror में लिखे हुए शब्दों की तरह दिखाई देते हैं। बाकी आप उन ऑप्शन पर क्लिक करके सकते हैं और वह उसी तरह से वर्क करेंगे।
  • इसके अलाव आपके फोन की होम स्क्रीन उल्टी नहीं होगी। वह नॉर्मल ही रहेंगी। इसके अलावा ऐप इंटरफेस तथा सेटिंग इंटरफेस उल्टा हो जाएगा।
  • फोन स्क्रीन उल्टा करने से आपके फोन की परफॉर्मेंस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन यह देखने में अजीब लगता है तो हो सकता है कि आपको किसी ऑप्शन या फीचर को ढूंढने में परेशानी हो जाए।

आशा करता हूँ की आपको एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीन रोटेट करने से संबंधित पूरी जानकारी मिली होगी और आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीन को उल्टा या सीधा कैसे करें?

Previous articleInstagram पर Broadcast Channel कैसे बनायें? (आसान तरीका)
Next articleइंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (आसान तरीका)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here