अगर आपके पास कोई ऐसा मेमोरी कार्ड (Sd Card) या Pendrive है जो की ख़राब है, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको 2 तरीक़े बताऊंगा जिससे आप अपने किसी भी खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हो।
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की हमारा कोई pendrive या memory card ख़राब हो जाता है. corrupt और damaged हो जाता है जिसे हम बेकार समझ कर फेक देते है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा मेमोरी कार्ड या pendrive है तो आप उसको ठीक कर सकते हो।
CMD से खराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे?
CMD की help से भी आप अपने damage Memory Card / Pendrive को format और ठीक कर सकते हो बस नीचे बताए गए steps को carefull follow करे.
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर और laptop में Memory Card / Pendrive को insert करे और फिर command prompt को ओपन करे.
command prompt open karne ke liye window + r dabaye. or CMD type karke enter press kare.
#2: cmd open होने के बाद उसमे diskpart type करके enter press करे.
#3: अब list disk type करके enter press करे.
#4: अब आपको यहा पर आपके कंप्यूटर की hard disk & Memory Card / Pendrive दिखेगी आपको अपने Memory Card / Pendrive को size के हिसाब से पहचान सकते हो. अब अपने Memory Card / Pendrive को select करे.
#5: Select करने के लिए select disk 2 type करके enter press करे. (selectdisk के बाद उस नंबर को लिखे जो आपकी Memory Card / Pendrive का नंबर हो)
Alert: apne Memory Card / Pendrive ko select karte time dhyaan de ki aap use he select kar rhe hai, apne computer ki hard disk ko select na kare. warna wo format ho jayegi.
#6: अब आपकी Memory Card / Pendrive select हो चुकी है format / repair करने के लिए clean type करके enter press करे.
#7: अब आपका Memory Card / Pendrive format हो जायेगा। exit type करके enter press करे. उसके बाद अपने मेमोरी कार्ड को eject कर ले.
तो इस तरहा से आप cmd की help से अपने मेमोरी कार्ड और pendrive को repair कर सकते हो।
HPUSB सॉफ़्टवेयर की मदद से खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें?
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में HPUSB Disk Storage Format Tool सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले.
#2: अब उसको अपने कंप्यूटर में right click करके run as administrator mode में open करे और अपने Memory Card / Pendrive को device option में select फिर start पर क्लिक करे.
#3: Start पर क्लिक करने के बाद आपका मेमोरी कार्ड और pendrive format होना सुरु हो जायेगा, कुछ समय में आपका मेमोरी कार्ड format and repair हो जायेगा।
अपने मेमोरी कार्ड को eject कर ले. तो इस तरहा से आप HPUSB Disk Storage Format Tool सॉफ्टवेयर की help से अपने किसी भी मेमोरी और pendrive को रिपेयर और ठीक कर सकते हो.
Thank you bro. Its working fine
Thanks
Thank you sir
Sir meri sd card. Format nhi ho rha he .
Nhi phone pr or na hi computer pr .
Na hi usme dada upload ho rha he ,or jo dada phle se upload he use delete krne pr delete hota he lekin fir wapas aa jata he. Sir koi solution
es article me bataye gye steps ko follow karo, aapka sdcard format ho jayega.
sir hp usb softwre main bhi memory forrmet nahi ho raha hai…….failed to formet the device bata raha hai
CMD se format karlo.
सर ये सारे तरीके लगा के देख लिए फिर भी फॉर्मेट नहीं हो रहा है। Sandisk का 16 जीबी का क्लास 10 का मेमोरी कार्ड है मेरे पास। इस कार्ड में से कुछ डिलीट करते है तो वापस आ जाता है। फोन में फॉर्मेट नहीं होता। लैपटॉप में भी फॉर्मेट नहीं होता। सीएमडी से, डिस्क मैनेजमेंट से, क्लीन कमांड से, hpusb सॉफ्टवेयर से सबसे कोशिश करके देख ली। इनके अलावा और कोई तरीका हो तो बताए।
Very nice sir
सर ये सारे तरीके लगा के देख लिए फिर भी फॉर्मेट नहीं हो रहा है। Sandisk का 16 जीबी का क्लास 10 का मेमोरी कार्ड है मेरे पास। इस कार्ड में से कुछ डिलीट करते है तो वापस आ जाता है। फोन में फॉर्मेट नहीं होता। लैपटॉप में भी फॉर्मेट नहीं होता। सीएमडी से, डिस्क मैनेजमेंट से, क्लीन कमांड से, hpusb सॉफ्टवेयर से सबसे कोशिश करके देख ली। इनके अलावा और कोई तरीका हो तो बताए।
सर ये सारे तरीके लगा के देख लिए फिर भी फॉर्मेट नहीं हो रहा है। Sandisk का 16 जीबी का क्लास 10 का मेमोरी कार्ड है मेरे पास। इस कार्ड में से कुछ डिलीट करते है तो वापस आ जाता है। फोन में फॉर्मेट नहीं होता। लैपटॉप में भी फॉर्मेट नहीं होता। सीएमडी से, डिस्क मैनेजमेंट से, क्लीन कमांड से, hpusb सॉफ्टवेयर से सबसे कोशिश करके देख ली। इनके अलावा और कोई तरीका हो तो बताए।
Sir Mera SD card n to mobile me show ho rha Hy or n hi computer me SD card ka kuch option hi nhi dikha RHA Hy SD card inter krne se bhi show nhi BTA RHA sir plz help me
Format Nahi Ho Raha Hai . Device Error Likha Huaa Aata Hai.