गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे? (1 मिनट में)

0

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी आंखों से कोई कार एक्सीडेंट, ट्रक एक्सीडेंट या फिर किसी भी तरह की गाड़ी का एक्सीडेंट देखते हैं! तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि किस व्यक्ति ने एक्सीडेंट किया और जिसका एक्सीडेंट हुआ वो कौन है? लेकिन व्यक्ति को न जानने की वजह से लोग चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पाते हैं।

अगर आप भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मलिक का नाम, पता या मोबाइल नंबर जानना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानेंगे की आसानी से 1 मिनट में गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता कर सकते हैं?

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे?

Step 1. गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।

Step 2. वेबसाइट में आने के बाद होम पेज पर आपको Informational Services पर जाना है और Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना है।

know your vehicle detail

Step 3. अब आपके सामने Citizen Login का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। अगर आप पहली बार इस साइट पर आये है और आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आप यहाँ Create Account पर क्लिक करें।

tap on create account online

Step 4. क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New User Registration का पेज खुलेगा। जिसमे आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

tap on generate OTP online

Step 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ बॉक्स में डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।

Step 6. इसके बाद अगले पेज में आपको अपना पूरा नाम लिखना है। नाम लिखने के बाद इसके नीचे अब password देना है। आपके द्वारा दिया जाने वाला password Alphanumeric (जिसमे alphabet, number एकसाथ रहते हैं) होना चाहिए। फिर से वही पासवर्ड लिखने के बाद confirm कर ले और save करके आगे बढ़े।

enter all detail online

Step 7. अब आपको back to vehicle search का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप फिर से सिटीजन लॉगिन के पेज पर पहुँच जायँगे।

back to vehicle search

Step 8. अब आपको यहाँ अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद निचे एक पासवर्ड का बॉक्स खुलेगा उसमे आपको पासवर्ड दर्ज करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।

enter mobile number online

Step 9. कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस का एक पेज खुलेगा। अब आप जिस भी व्हीकल की डिटेल्स पता करना चाहते है उसका vehicle number एंटर करना है। इसके बाद आपको कैप्चा कोड टाइप करके Vahan Search के बटन पर क्लिक कर देना है।

enter vehicle number online

Step 10. वाहन सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको उस गाड़ी की सारी जानकारी मिल जाएगी।

online Car details

जब आप इस तरीके से गाड़ी का नंबर डालकर मालिक का नाम निकालेंगे तो आपको उसके साथ ये सभी जानकारी देखने को मिलेगी;

  1. जिस आदमी की गाड़ी है उसका नाम
  2. गाड़ी की कंपनी का नाम और उस गाड़ी का मॉडल
  3. पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है या फिर डीजल से चलने वाली
  4. जिस दिन गाड़ी को खरीदा गया था उसकी date list
  5. उस गाड़ी की insurance है या नहीं। अगर हां तो insurance की expiry date क्या है।
  6. उस गाड़ी की vehicle fitness certificate की expiry date क्या है।
  7. उस गाड़ी की PUCC (Pollution Under Control Certificate) की expiry date क्या है।
  8. उस गाड़ी की Motor Vehicle Tax(MV Tax) की expiry date क्या है।

यह सारी चीजें आप उस वेबसाइट से आराम से पता कर सकते हैं। 

अगर यह मेथड या फिर यह वेबसाइट काम नहीं कर रही हो तो आप मोबाइल ऐप से भी गाड़ी के मलिक का नाम पता कर सकते हो!

ऐप से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करे?

Step 1. सबसे पहेले अपने फ़ोन में नीचे दिये गये लिंक से Mparivahan App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

Download

Step 2. mParivahan App को Install कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको Sign के बटन पर क्लिक कर लेना है।

sign in mparivahan

Step 3. इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Generate MPIN पर क्लिक कर देना है।

generate MPIN

Step 4. इसके बाद आपका MPIN क्रिएट हो जायेगा। अब आगे आपको MPIN के बॉक्स में एमपिन डालकर Sign in With MPIN पर क्लिक कर देना है।

sign in with MPIN

Step 4. इसके बाद आपका MPIN क्रिएट हो जायेगा। अब आगे आपको MPIN के बॉक्स में एमपिन डालकर Sign in With MPIN पर क्लिक कर देना है। 

Step 5. sign in होने के पश्चात आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। अब यहां पर आपको Vehicle वाले box में click करना है और ठीक उसके पास वाले बड़े search box में गाड़ी के नंबर को लिख कर search पर लगा देना है।

enter vehicle number in mparivahan

Step 6. ऐसा करने से आपके सामने उस गाड़ी के मालिक का नाम के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी दिख जाएगी।

vehicle details mparivahan

जब आप इस तरीके से गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करेंगे तो आपको नीचे बताई गई जानकारी मिलेगी और उसमें गाड़ी के मालिक का नाम भी होगा।

संबंधित प्रश्न

गाड़ी का नंबर डालकर आप कौन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ?

गाड़ी का नंबर डालकर आप गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी कब ली गई थी और उससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गाड़ी का नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे अच्छे Apps कौन से हैं ?

Mparivahan गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleIRCTC अकाउंट (ID) कैसे बनाएं? (पूरी जानकारी)
Next articleफोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

    • nhi major maine es app ko khud try kiya hai or yeh working hai. ho sakta hai ki aapka car no esme update na hua ho. otherwise aap eski site par ya phir sms send karke detail pata kar sakte ho.

  1. सर मुझे गाड़ी के नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर जानना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here