व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (किसी भी फ़ोन में)

0

व्हाट्सएप एक ऐसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जो आज हर भारतीय व्यक्ति के लिए काफी काम की साबित हो रही है, क्योंकि इसके द्वारा हम कई महत्वपूर्ण फाइल घर बैठे ही प्राप्त कर ले रहे हैं, साथ ही अपने कई जरूरी काम भी व्हाट्सएप के द्वारा ही निपटा ले रहे हैं। 

इसलिए हर व्यक्ति नया मोबाइल लेने के बाद या फिर सेकंड हैंड मोबाइल लेने के बाद उसमें आवश्यक एप्लीकेशन के तौर पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अवश्य ही इंस्टॉल करता है। आज हम आपको बतायेंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का सहारा लेना होगा।

1: अपने एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू कर दे और उसके बाद सीधा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

Open Playstore

2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन होने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अंग्रेजी भाषा में व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड लिखें और सर्च कर दें।

Search WhatsApp

3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देगी।

आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी सीधे व्हाट्सएप के डाउनलोड पेज पर जा सकते हो।

Download WhatsApp

4: अब आपको जो इंस्टॉल वाली बटन हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से डाउनलोडिंग की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।

Whatsapp Messnager

जैसे ही डाउनलोडिंग की प्रोसेस 100 परसेंट कंप्लीट होगी, वैसे ही 1 से 4 सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप मैसेंजर आपके एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं और एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp पर ID कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

ब्राउज़र से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

किसी कारणवश अगर आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को डाउनलोड कर पाने में असमर्थ है तो ऐसी अवस्था में आपको निराश नहीं होना है। आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।

1: वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको डिवाइस में डाटा कनेक्शन चालू करने के बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। आपको बता दें कि हम यहां पर Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Open Chrome

2: जब आप ब्राउज़र को ओपन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स है उस पर क्लिक करना है।

3: अब आपको डाउनलोड व्हाट्सएप अंग्रेजी भाषा में लिखना है और सर्च करना है।

Search Download WhatsApp

4: सर्चिंग कर लेने के बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाती है। आपको इसी ऑफिशियल वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है।

Open WhatsApp Official Website

5: अब आपको हरे रंग के बॉक्स में जो डाउनलोड वाला बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

Download WhatsApp

6: अब आपकी स्क्रीन पर एक अन्य डाउनलोड वाली बटन आएगी, उस पर भी क्लिक कर दें। ऐसा करने से व्हाट्सएप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा।

जैसे ही इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही व्हाट्सएप इंस्टॉल होना चालू हो जाता है और थोड़ी ही देर में व्हाट्सएप पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो जाता है।

अगर आप ओरिजिनल व्हाट्सएप की जगह अपने फ़ोन में GB या FM व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;

iPhone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

1: सबसे पहले आपको अपने एप्पल आईफोन मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद आपको सीधा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर को ओपन करना है।

2: एप्पल एप स्टोर ओपन हो जाने के बाद सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स आपको दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है फिर व्हाट्सएप मैसेंजर लिखना है और सर्च कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सएप मैसेंजर आ जाएगा। अब बगल में जो गेट वाली बटन आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपके एप्पल मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा और थोड़ी देर के बाद व्हाट्सएप आपके मोबाइल में सही प्रकार से इंस्टॉल हो जाएगा।

Jio Phone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले आप लोगों को jio phone में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेना होगा।

2. jio phone में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेने के बाद आप लोगों को jio store ऐप को ओपन कर लेना होगा।

Open Jio Store

3. jio store ऐप को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों एक नया पेज पर चले जाएंगे। उस पेज पर आप लोगों को नीचे तक स्क्रॉल करना होगा।

4. अब आपको यही पर एक WhatsApp दिखाई देगा।

Now Tap On WhatsApp

5. Whatsapp के आइकॉन में क्लिक करने के बाद आप लोगों को install करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना होगा फिर आप लोगों के jio phone में Whatsapp डाउनलोड हो जाएगा।

Install WhatsApp On Jio Phone

कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपने विंडोज लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ओपन करना है और सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है।

2. अब आपको सर्च बार में whatsapp लिखकर सर्च करना है। अब आप को व्हाट्सएप एप्लीकेशन दिखाई देगी जिसके आगे आप को Install पर क्लिक करना होगा।

tap on install

3. जैसे ही लैपटॉप में व्हाट्सएप पूर्ण तरीके से डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको Launch के बटन पर क्लिक करना है। जिसकी वजह से आपकी व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपके लैपटॉप में ओपन हो जायेगी।

tap on launch

4. अब आपके सामने एक क्यूआर कोड आएगा जिसको आपको अपने स्मार्टफोन की सहायता से स्कैन करना है। तभी आप लैपटॉप में व्हाट्सएप चला पाओगे।

scan QR code

अगर आप लैपटॉप whatsapp चलाने का तरीक़ा स्टेप by स्टेप समझना चाहते हो तो कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

Previous articleRapido में Bike कैसे लगाये? (पूरी जानकारी)
Next articleGmail Ka Password Kaise Change Kare? (मोबाइल से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here