आज के समय में व्हाट्सएप हैकिंग होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि लगातार हैकर नए से नए पैंतरे आजमा रहे हैं और आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर रहे हैं। जिसके बाद वह आपके व्हाट्सएप की सारी इनफार्मेशन जैसे Chats, Media Files, Calls इत्यादि को लीक कर रहे हैं।
साथ ही कुछ हैकर आपकी पर्सनल इनफॉर्मेशन बेच रहे हैं। हाल ही में कई सारे लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुए हैं। जिसकी वजह से उनकी Personal जानकारी को सरेआम लीक किया गया है। अगर आप भी व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं ये जानना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए सिक्योरिटी टिप्स आपकी काफी ज्यादा मदद करने वाले हैं।
WhatsApp Hack होने से कैसे बचाए?
व्हाट्सएप हैक होने से बचाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करना होगा।
1. किसी भी Unknown Links को न खोलें
जब भी आपको WhatsApp पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का लिंक प्राप्त होता है, तो उसे पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। कई बार हैकर आपको किसी तरह के Special Offers, Free Gifts या Rewards के लिंक भेजते हैं। साथ ही उन्हें Claim करने के लिए आपको उस लिंक पर क्लिक करना होता है।
अगर आप उसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो उसमें कई प्रकार के Virus इत्यादि हो सकते हैं। जोकि आपके फोन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए किसी भी अनजान Links को ना खोले। साथ ही किसी भी लिंक को ओपन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह लिंक सुरक्षित और फेक/स्कैम वेबसाइट का न हो।
2. Linked Devices को रिमूव करें
कई बार Cafe वाले, ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले या हमारा कोई जानने वाला हमारे व्हाट्सएप को अपने पास व्हाट्सएप वेब की हेल्प से Login कर लेता है। जिसके बाद वह हमारी सभी Chats, Call Log तथा हर व्हाट्सएप इनफॉर्मेशन को देख सकता है। इसलिए लिंक्ड डिवाइस को तुरन्त हटाएं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
- अब इसके बाद Three Dots पर टैप करें। फिर यहां “Linked Devices” पर क्लिक करें।
- अब आप यहां पर उन सभी डिवाइस को देख सकते हैं जिन्होंने आपके व्हाट्सएप को अपने पास स्कैन/लॉगिन किया है। अब जिस भी डिवाइस को रिमूव करना है उसपर टैप करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें।
- फिर Remove Devices पर क्लिक करें। उसके बाद फिर एक बार Remove पर क्लिक करें।
अब जिसने भी आपके व्हाट्सएप को Login किया होगा उनके पास से आपका व्हाट्सएप अब हट जायेगा। साथ ही वह आपके चैट्स इत्यादि को नहीं देख पायेगा।
3. WhatsApp MOD (GB, FM) ऐप का इस्तेमाल न करें
आजकल कई सारे लोग कुछ एक्स्ट्रा फीचर के चक्कर में व्हाट्सएप के MOD APKs जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp इत्यादि का इस्तेमाल कर लेते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई सारे स्पेशल फीचर तो मिल जाते हैं, परंतु वह अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन तथा Security के साथ खिलवाड़ कर लेते हैं।
दरअसल MOD APKs द्वारा आपके पर्सनल डाटा को चुराया जा सकता है। जिसके बाद वह उसका इस्तेमाल आपको परेशान करने, फिरौती मांगने, या फिर किसी भी अन्य तरीके से आपके खिलाफ कर सकते हैं। साथ ही आप को बता दें की हर साल करोड़ों MOD APKs यूजर का डाटा ऑनलाइन Dark Web पर लीक किया जाता है। इसलिए किसी भी तरह के व्हाट्सएप मोड ऐप का इस्तेमाल न करें। हमेशा ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ ही Login करें।
4. टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें
टू स्टेप वेरिफिकेशन व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जोकि आपके व्हाट्सएप अकाउंट को एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने में मदद करता हैं। दरअसल टू स्टेप वेरिफिकेशन में आप अपने हिसाब से एक PIN क्रिएट कर सकते हैं। यह PIN का इस्तेमाल जब भी आप किसी जाए डिवाइस पर व्हाट्सएप लॉगिन करोगे, उस टाइम करना होगा। उसके बिना व्हाट्सएप Login नहीं कर पाओगे। आइए जानें;
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
- अब इसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। फिर अब आप Settings पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद सामने दिए गए Account पर क्लिक करें। फिर Two-Step Verfication पर क्लिक करें।
- अब Turn On पर टैप करें। फिर अपना 6 Digit PIN बनाएं और उसको Re-Enter करके कन्फर्म करें तथा फिर Save बटन पर क्लिक करें।
अब आपके व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो चुका है।
5. अपना PIN, OTP किसी के साथ शेयर न करें
जब भी आप व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन PIN बनाते हैं या फिर व्हाट्सएप लॉगिन करते हैं तो आपको अपने ओटीपी को किसी के साथ शेयर नहीं करना है। साथ ही अपने टू स्टेप वेरीफिकेशन PIN को किसी के साथ भी शेयर ना करें। भले ही वह आपके जानने वाला हो, क्योंकि इसकी सहायता से हो सकता है कि वह आपके व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस कर सके।
अगर आप ये कुछ व्हाट्सएप सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करते हैं! तो आप आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
अगर आपके व्हाट्सएप को कोई हैक अथवा एक्सेस कर लेता है तो वह आपके व्हाट्सएप मैसेज को आसानी से Read कर सकता है। साथ ही वह आपकी कॉलिंग डिटेल्स को भी देख पायेगा। लेकिन अगर अपने व्हाट्सएप मैसेज को परमानेंट डिलीट कर दिया है, तो फिर उस स्थिति में हैकर के द्वारा व्हाट्सएप मैसेज नहीं पड़े जा सकते हैं।
इसके लिए आप व्हाट्सएप ओपन करें। फिर राइट साइड में दिए गए Three Dots को दबाएं। यहां Linked Devices में चले जाएं। अब आप यहां जुड़े हुए अन्य डिवाइस को देख सकते हैं।
acchi jankari hai.
whatsapp web me jane ke baad to qr code scan aa rha hai aur niche likha hai ok, go it. to kya kare yah check krne ke liye ki koi aur mera account to log in nahi kiya hai. bataye sir
Agar aapka whatsapp account qr code se khe or login hoga, to whatsapp web me he show karega. or wahi par neeche log out ka option bhi aayega.
Wow nice sir….thankss
Mera no.kisi ne WhatsApp se link karke benefited or Diya
what do u mean?
Nice article bro thanks for sharing this article
bahut badiya aapke post hai or aap jo share kiye hai we kamal ke hai