बहुत बार एसा होता है की हम अपने फ़ोन का कोई कठिन पासवर्ड रख लेते हैं और फिर बाद में उसको भूल जाते है। अगर आपके साथ भी एसा कुछ हुआ है और आप अपने मोबाइल का पिन, पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल चुके हैं और अपने फ़ोन को अनलॉक करना चाहते हैं तो आजके इस पोस्ट में हम किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीक़ा स्टेप by स्टेप समझिंगे।
ध्यान दें: नीचे बताये गये इस फैक्ट्री डेटा रिसेट वाले मेथड को फॉलो करने से आपके फ़ोन में सेव सभी डेटा (फोटो, वीडियो, कांटैक्ट) डिलीट हो जाएगा।
मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
1: फैक्ट्री डाटा रिसेट करके मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है।
2: अब स्विच ऑफ करने के बाद आपको अपने मोबाइल को रिकवरी मोड में लेकर जाना है, रिकवर मोड में लेकर जाने के लिए आपको अपने फ़ोन में Volume Up बटन और Power बटन दोनों को एक साथ दबाना है और 3 से 5 सेकंड तक दबाए रखना है।
अगर आपका फ़ोन Volume Up और Power बटन से रिकवरी मोड में नहीं जाता है तो आप नीचे बताये गये कॉम्बिनेशन को ट्राय कर सकते हो।
- Volume Up, Volume Down, and Power
- Volume Up, Home, and Power
- Volume Down, Home, and Power
अब जैसे ही आपका फ़ोन रिकवरी मोड में आएगा, उसमे बूटलोडर स्क्रीन ओपन हो जाएगा। और कुछ इस तरह से options आयेंगे।
3: अब इन ऑप्शन में से आपको wipe data/factory reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
नीचे या ऊपर जाने के लिए आपको Volume Up और Volume Down बटन का इस्तेमाल करना है। और क्लिक (OK) करने के लिए Power बटन का।
4: अब wipe data/factory reset वाले ऑप्शन में आने के बाद आपको confirm करना है। बस simply आपको नीचे अकार Yes – delete all data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
हो सकता है आपके फ़ोन में Yes – delete user data की जगह कुछ और ऑप्शन आये जैसे Factory data reset और सिर्फ़ Yes और No! आपको उसी को yes करके confirm करना है बस।
5: Confirm करने के बाद आपका फ़ोन रिसेट हो जाएगा, और वापस से रिकवरी मोड का होम पेज आ जाएगा।
6: अब बस आपको इसमें Reboot system पर क्लिक करना है।
अब आपका मोबाइल ऑटोमैटिक ही रीस्टार्ट हो जाएगा, और उसमे जो भी लॉक होगा वो हट चुका होगा। लेकिन अब आपका मोबाइल बिलकुल नये जैसा हो चुका है, आपको वापस से सब कुछ सेटअप करना होगा।
अगर आपका फ़ोन ऊपर बताये गये मेथड से अनलॉक नहीं होता है तो अब आपको कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ेगी। उसके लिए आपको कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? का यह पोस्ट पड़ना पड़ेगा।
Google Find My Device से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
इस मेथड को Perform करने के लिए आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी। उसके बाद नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले कोई दूसरा स्मार्टफोन लें तथा उसमें Google Find My Device नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Add Another Account पर टैप करें।
3. अब उस ईमेल आईडी से साइन अप करें जोकि आपके लॉक्ड फोन में Login हैं।
4. अब आप यहां पर अपने Phone नंबर भी देख सकते हैं। इसके बाद अब Erase Device पर क्लिक करें।
5. अब ईमेल आईडी का पासवर्ड एंटर करें फिर उसके बाद आपके फोन का सारा Data और पासवर्ड Erase हो जाएगा।
ध्यान रहे की आपके Locked मोबाइल में इंटरनेट On होना चाइए तभी आप अपने फ़ोन को इस तरीक़े से अनलॉक कर पाओगे।
अब आपका फोन अनलॉक हो चुका है। इस प्रकार आप Find My Device से किसी भी फोन का लॉक तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें;
शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂
आपके द्वारा बातये गए हर एक सुझाव बहुत कारगर है । आप बहुत अच्छा काम कर रही हो आपके लिखने की कला बेहतरीन है ।
good post bro…
bahut achha likha aapne….
http://www.supportmeyaar.blogspot.com
good job sir ji
thanks & keep visit.
सर जी मेरा के विवो फोन है जिसका पिन कोड लॉक हो चुका है तीन याद नहीं है जब भी रिपीट करते हैं दुबारा को पिन कोड मांगता है उसको कैसे खोलें एयरट डाटा करते हैं उसकी pin मांग रहा है
This is nyc post sir thanks for the sharing this post
thanks & keep visit.
Hello
Such a great and informative article.
Thanks for sharing
thanks & keep visit.
Nice post
thanks & keep visit.
Sir aapka method4 bhut acha h thanku for sharing us.
[email protected]
nice article sirr
Sir method 2 me kisi bhi computer se ho jayega
ha…
Sir , Method 2 Me USB Debugging On Hona Zaruri Hai Ke Nahi ? Aur Agar Locked Phone Me USB Debugging Mode On Nahi Hai Aur Off Hai To On Kaise Kare Locked Phone Me Direct Aur Agar Direct On Na Kiya Ja Sakta Ho To Fir Kya Kya Kare ? Kese Locked Phone Unlock Kare ?
locked phone me on nhi hoga. u can try another method.
Vivo mobile me lock todnahai
But isme lock dalna padta hai pahle wo to pta nhi hai
Sir vivo phone ka lok nahi toot raha hai
Sir wipe data karne par lock mangta hai is tarike se nahi khul raha hai
Wipe data me password enter mang rha h
factory rest ka opsan v nhi aa raha mere to
Gmail apps ke lock todna hai