एंड्राइड मोबाइल की ज़बरदस्त ट्रिक्स (Mobile Tricks in Hindi)

0

दोस्तों आज के समय में आपको लगभग हर किसी इंसान के पास एक smartphone देखने को मिल ही जायेगा। अगर आप एंड्राइड टिप्स, ट्रिक्स एंड हेक्स जानने में Intersted हो तो आज का यह पोस्ट काफ़ी हेल्पफुल होने वाला है।

आज में आपको एंड्राइड मोबाइल की कुछ एसी सीक्रेट ट्रिक्स (Mobile Tricks) बताऊँगा जिसके बाद आप Smartphone के Pro बन जाओगे। और आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी बेहतरीन तरीके से भी कर पाओगे।

10 धमाकेदार एंड्राइड ट्रिक्स & हेक्स

1. अपने फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करें

अगर आप एक पुराना एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो हो सकता है की आपके एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन ना हो। लेकिन फिर भी आप अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की Screen Record कर सकते हो

किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस simply आपको कोई भी एक अच्छा सा Screen Recorder App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. किसी भी मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है।

2. अपने फ़ोन का IMEI नंबर चेंज करें

क्या आपको पता है की आप अपने किसी भी Android Smartphone का IMEI Number चेंज कर सकते हो वो भी बहुत ही आसानी से। अगर आप अपने किसी एंड्राइड फ़ोन का IMEI Number चेंज करना चाहते हो तो उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

NOTE: अगर आप अपने Android फ़ोन का Imei Number Change करते हो, तो उससे आपके फ़ोन की वारंटी ख़तम हो जाएगी।

3. मोबाइल की RAM बढ़ाएं

सस्ते Android Smartphone में सबसे बड़ी परेशानी RAM की ही होती है, और कम Ram होने की वजह से हमारा फ़ोन काफी हैंग करने लगता है। लेकिन आप SdCard का इस्तेमाल करके अपने एंड्राइड फ़ोन की Virtual RAM को बढ़ा सकते हो।

किसी भी Android मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाये? उसी पूरी जानकारी यहां है।

4. प्ले स्टोर के पैसों वाले ऐप्स या गेम्स को फ्री में डाउनलोड करें

प्ले स्टोर पर बहुत सारे एसे ऐप्स है जो की आपको पैसे देकर ख़रीदने पड़िंगे, लेकिन एक एसी ट्रिक भी है जिसकी मदद से आप आसानी से प्ले स्टोर के किसी भी Paid ऐप को फ्री में डाउनलोड कर पाओगे।

बहुत बार एसा होता है की हमे कोई Pro App या गेम डाउनलोड करना होता है लेकिन वो प्ले स्टोर पर पैसों में मिल रहा होता है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है आप उसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Playstore से Paid Apps को Free में कैसे डाउनलोड करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

5. एंड्राइड फोन में सिस्टम ऐप को अनइंस्टॉल/रिमूव करें

हमारे फ़ोन में बहुत सारे ऐप्स कंपनी की तरफ़ से पहले से ही इनस्टॉल आते हैं जिनकी हमे ज़रूरत भी नहीं होती और बिना वजह वो हमारे फ़ोन में स्टोरेज घेरते हैं। और उनको अनइंस्टॉल करने का भी कोई ऑप्शन नहीं होता है।

लेकिन अब आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है क्यूकी आप आसानी से अपने फ़ोन से किसी भी preinstall app को uninstall कर सकते हो।

1. अब आपको Playstore से System App Remover नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।

2. इसके बाद इसे ओपन करें Menu पर क्लिक करें। फिर उसके बाद System Apps पर क्लिक करें।

3. अब जो भी Apps रिमूव करनी है उसपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Delete बटन पर टैप करें।

NOTE: अगर आपको थोड़ी बहुत technical knowledge है, तभी इस ट्रिक को use करें। धोके से कोई भी ऐसा application uninstall ना कर दे, जो आपके फ़ोन के लिए important हो. ऐसा करने से आपका फ़ोन DAMAGE भी हो सकता है. अगर आप चाहो तो अपने फ़ोन में pre-installed system apps को disable कर सकते हो.

6. फोन में स्क्रीन का कलर चेंज करें

फोन में By Default स्क्रीन कलर नॉर्मल या स्टैंडर्ड आते हैं। लेकिन आप उन्हें Boost कर सकते हैं। वहीं उसे अपने हिसाब से प्रोफेशनल या ज्यादा Bright कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है।

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर Screen Colour सर्च कर लेना है।

3. अब आपको Screen Colour में जाकर अपने हिसाब से कलर चुनना है। आप Standard, Pro तथा Bright चुन सकते हैं। इसके साथ ही आप Advanced पर क्लिक करके अपने हिसाब से कलर में बदलाव कर पाएंगे।

7. एंड्राइड में Navigation Button चेंज करें

एंड्राइड फोन में पहले से ही नेविगेशन बटन By Default अलग अलग सेटिंग पर होते हैं। जिसमें कई बार Home, Back तथा Recent App बटन अलग अलग जगह पर होते हैं। परंतु आप उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा।

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर Navigation सर्च कर लेना है। फिर 3 button navigation में जाना है।

3. अब आप यहां पर अपने हिसाब से Navigation बटन चुन कर उसे कंफर्म कर सकते हैं।

8. डिलीट हुए मैसेज को पढ़ें

एंड्राइड फोन Deleted मैसेज जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। हालांकि अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के माध्यम से Delete For Everyone हुए मैसेज को Read कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले फोन की Settings को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Notifications में जाएं। फिर उसके बाद Notification History पर क्लिक करें।

3. अब यहां से Notification History के Toogle को इनेबल करें।

9. लांचर ऐप का इस्तेमाल करें

कई बार हम फोन के Stock Launcher से परेशान हो जाते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में आप एक थर्ड पार्टी लांचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप Playstore पर से किसी भी लांचर को इंस्टॉल करें। मेरे हिसाब से Nova Launcher बढ़िया है।

उसके बाद उसे Set as default सेट करें। अब आपके फोन की लुक एकदम चेंज हो जायेगी। उसके ऐप आइकन, थीम इत्यादि सब बदल जाएगा।

10. Find My Device का इस्तेमाल करें

Find My Device ऐप का आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपने फोन को खोज सकते हैं। वहीं आप फोन के कुछ मिनिमम फीचर जैसे Erase Data इत्यादि को किसी अन्य डिवाइस की सहायता से भी एक्सेस कर सकते हैं।

1. सबसे पहले Find My Device नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद जीमेल आईडी सेलेक्ट करें फिर Continue as पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपना पासवर्ड एंटर करें।

3. अब आप Find My Device पर उस सपेसिफिक ईमेल से रजिस्टर हो चुके हैं।

नोट: अब अगर आपका फोन कभी खो जाता है तो किसी अन्य फोन या वेबसाइट पर इसी Email से login हो जाए। फिर आप फोन की लोकेशन तथा डाटा को डिलीट इत्यादि कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते है की आपको यह एंड्राइड फ़ोन की ज़बरदस्त ट्रिक पसंद आयी होगी, और ज़्यादा कमाल की ट्रिक जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

Previous articleएक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डाटा ट्रांसफ़र कैसे करे?
Next articleमोबाइल का साउंड कैसे ठीक करें? (5 तरीक़े)

1 COMMENT

  1. सच में कुछ नया जानने और सीखने को मिला इस पोस्ट से, धन्यवाद आपका। मैंने भी Hindi में Hacking और Tricks सिखाने के लिए एक website बनाई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here