यूट्यूबर अपनी वीडियो पर कम व्यूज आने की समस्या से परेशान है और लाख प्रयत्न करने के बावजूद भी YouTube पर Views नहीं बढ़ पा रहे हैं। कई यूट्यूबर तो ऐसे हैं जो कम व्यूज आने की वजह से अपना यूट्यूब चैनल बंद करने के बारे में सोच रहे हैं।
क्योंकि यूट्यूब पर सफल होने के लिए कम से कम आप को 1 से 2 साल का समय लगता ही है। आज यूट्यूब पर जो भी लोग सफल है उन्होंने भी शुरुआत में कम व्यूज आने की समस्या का सामना किया था परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और अपना सफर जारी रखा। इस पोस्ट में मैंने 10 एसे असरदार टिप्स शेयर किए हैं जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो गारंटेड आपके यूट्यूब पर व्यूज़ बढ़ जायिंगे।
YouTube पर Views कैसे बढ़ाये?
दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद चैनल पर वीडियो तो सभी यूट्यूबर अपलोड करते हैं। परंतु मजा तभी आता है जब यूट्यूब वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आए। क्योंकि जब यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आते हैं तो यूट्यूबर को भी मोटिवेशन मिलता है।
वही जब यूट्यूब वीडियो पर सही प्रकार से व्यूज नहीं आते हैं तो यूट्यूबर के अंदर हीन भावना हो जाती है। उसे लगता है कि शायद वह यूट्यूब पर सफल नहीं हो पाएगा। आइए जानें YouTube पर Views को बढ़ाने की तरीके –
1: सही टाइटल डालें
जिस किसी भी कीवर्ड पर आप अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब पर रैंक करवाना चाहते हैं आपको उसकी कीवर्ड को अपने वीडियो के टाइटल में अवश्य डालना चाहिए।
आपको कभी भी अपने यूट्यूब वीडियो में ऐसे टाइटल को नहीं डालना चाहिए जिसका आपके वीडियो से कोई भी संबंध ना हो। हमेशा वीडियो से मिलता-जुलता हुआ टाइटल ही डालना चाहिए साथ ही उसमें कीवर्ड भी अवश्य होनी चाहिए।
2: ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें
सभी लोग सोशल मीडिया से परिचित हैं और सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। आप इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया के द्वारा व्यूज बढ़ाना बहुत ही आसान और तेज तरीका है।
वीडियो शेयरिंग करने से आपके यूट्यूब वीडियो का फैलाव अधिक से अधिक होगा और निश्चित है कि लोग आपके लिंक पर क्लिक करके अवश्य ही आपके यूट्यूब वीडियो पर आएंगे।
3: फीडबैक के लिए लोगों से पूछें
सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर देने भर से ही आपका काम समाप्त नहीं हो जाता है। आपकी यह भी जिम्मेदारी होती है कि आप अपने यूट्यूब वीडियो को देखने वाले लोगों से पूछे कि उन्हें आपका यूट्यूब वीडियो कैसा लग रहा है। उनसे एडवाइज ले कि वीडियो में क्या कमी है और उन्हें अपने वीडियो में क्या सुधार करना चाहिए।
4: कमेंट का रिप्लाई करें
जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपके वीडियो पर कमेंट किया जाता है तब उसकी अपेक्षा यहीं होती है कि आप उसके कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। ऐसे में वो आपके चैनल पर दोबारा अवश्य आते हैं साथ ही आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेते हैं।
इसके अलावा चैनल पर अपलोड दूसरे वीडियो को भी देखते हैं। इसीलिए यूट्यूब वीडियो पर आने वाले कमेंट का रिप्लाई अवश्य करें।
5: अट्रैक्टिव थंबनेल लगाएं
जो लोग यूट्यूब पर नए होते हैं उन्हें पता नहीं होता है कि थंबनेल क्या होता है, तो बता दे कि थंबनेल वह फोटो होती है जो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में आपके वीडियो के साथ दिखाई देती है। अगर आपने अपने वीडियो में अच्छे और हाई क्वालिटी के थंबनेल का इस्तेमाल किया है तो इसकी वजह से आपके वीडियो को लोग देखने के लिए और भी प्रेरित होते हैं।
7: डिस्क्रिप्शन में संबंधित कीवर्ड डालें
आपको यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के पहले उसका डिस्क्रिप्शन डालने का ऑप्शन मिलता है। जिसके तहत एक खाली बॉक्स होता है। उसी में आपको डिस्क्रिप्शन लिखना होता है। डिस्क्रिप्शन में आपको यह बताना होता है कि आपने जो वीडियो बनाया हुआ है! वह कौन से टॉपिक पर अर्थात कौन से सब्जेक्ट पर है।
8: ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
किसी भी चैनल पर जल्दी से सब्सक्राइबर पाने के लिए साथ ही वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए यह बहुत ही शानदार तरीका होता है। इस तरीके के अंतर्गत आपको ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाना होता है जो वर्तमान के समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं अर्थात ट्रेंडिंग में है।
9. सही जानकारी वाला वीडियो बनाएं
यूट्यूब पर जब कोई आपका वीडियो देखने के लिए आता है तो वह यही उम्मीद करता है कि आप के वीडियो से उसे सही जानकारी प्राप्त हो। इसलिए आपको भी यूट्यूब पर आने वाले लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपने वीडियो में सही जानकारी देनी चाहिए।
10: रोजाना वीडियो अपलोड करें
यूट्यूब पर जितने भी लोग सफल हो चुके हैं उनकी खासियत यह थी! उन्होंने जब यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था तो उसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने चैनल पर रोजाना कम से कम 1 वीडियो तो अवश्य ही अपलोड किया साथ ही वीडियो की क्वालिटी पर भी ध्यान दिया।
रोजाना अगर आप कम से कम 1 वीडियो अपलोड करते हैं तो यूट्यूब के द्वारा आपके वीडियो को लोगों को दिखाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाती है और धीरे-धीरे आप के वीडियो लोगों की नजरों में आने लगते हैं जिससे लोग उन्हें देखने लगते हैं।
संबंधित प्रश्न
वीडियो वायरल करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं। अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को शेयर करें। अपने दोस्तों को भी वीडियो देखने के लिए और वीडियो शेयर करने के लिए आमंत्रित करें। व्हाट्सएप पर वीडियो का स्टेटस लगाएं। अपने वीडियो को फेसबुक एड के द्वारा अथवा गूगल ऐड के द्वारा प्रमोट करें।
व्यूज ना आने की वजह है आपका बोरिंग कंटेंट और लो क्वालिटी वाला वीडियो, साथ ही अधिक लंबाई वाला वीडियो। हमेशा हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाएं और वीडियो की लेंथ 10 से 5 मिनट की रखें और वीडियो में सही जानकारी दें साथ ही लोगों के लिए इंगेजिंग कंटेंट बनाएं ताकि लोग लंबे समय तक वीडियो को देखें। बीच-बीच में हंसी मजाक भी करते रहे।
इस आर्टिकल में हमने आपको जितने भी तरीके बताए हुए हैं उनमें से अधिकतर तरीके फ्री ही है। इसलिए आर्टिकल में बताए गए तरीके पर अगर आप अमल करते हैं तो आप यह देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके यूट्यूब वीडियो को व्यूज आने स्टार्ट हो गए हैं और एक दिन ऐसा आएगा कि आप के वीडियो पर काफी अच्छे व्यू आएंगे।
यह भी पढ़ें;
really useful information.
addmefast.com sites is good working thanks for sharing this sites this sites is very useful for new blogger and youtubers you can increase all of social sites likes facebook instagram twitter youtube pintrset thanks you so much sir
aapki is post se new youtuber ko khafi madad milegi.
thanks & keep visit.
Yar mera YouTube channel pr view nahi atta hai kia karo bato pl help me pl reply dana
Par app kahate hai riski hai to hum kaise kare
aap try kar sakte ho.
Isse channel ko koi risk to nahi hoga
nhi
bahut badiya
aapne bahut hi ache tarike se batya hai ki youtube pr views kasie bdha skte hain.
y infromation jarur hm jasie new learner ke liye kafi faydemand hogi thanks.
Kya youtube par ek se jayada channel bana sakte hai .. or un par monetize chalu hoga ya nahi
ha bana sakte ho. or monitize bhi kr sakte ho.
Apne video me jaldi SE monitize kaise kare
kya hume bhi youtube channel open karna chahiye..
haan bilkul…
bhai youtube channel ko jaldi grow kaise kar sakte hai or us par 4000 ghante ka watch time kaise pura kare please help Bhai…
promotion kro apne channel ka.
Mere YouTube channel PE nha view na ja raha hai YouTube channel subscribe bhojpuri wold pis sr
nice to mit you
Bahut hi achhi jankari aapne diya hai vishay ke baare mein. Itni achchi jankari dene ke liye aapko bahut dhanyawad.
सर मुझे ब्लॉकिंग करते हुए 3 महीने हो गए हैं अब तक $90 मैंने बना लिए हैं , और अधिक अपने व्यूज कैसे बढ़ाए।
Bhojpuri wold YouTube channel subscribe pis। Sir
Video subscriber badha do
Mera subscriber nhi bhar rha hay or mera views nhi bhar rha hay or mera
Pleas ok bay
Pleas ok bay
Sir please mere video viws nahi aarha hai kya kare
Plz like and subscribe
My Subscribers and Views please YouTube
subscriber Kaise badhaye
300 subscriber