कई बार हमें किसी फोटो पर लिखे हुए Text को डायरेक्ट कॉपी करना होता है। परंतु सही जानकारी ना होने की वजह से हम नहीं कर पाते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी फोटो में लिखे हुए TEXT को COPY कर सकते हैं।
फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए TEXT SCANNER जैसी कई सारी ऐप प्ले स्टोर पर मोजूद हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन कुछ टूल्स के माध्यम से भी टेक्स्ट को कॉपी किया जाता है। आइए पूरा प्रोसेस समझते हैं।
ऑनलाइन फोटो से TEXT कैसे COPY कैसे करें?
1. सबसे पहले imagetotext.io नामक वेबसाइट पर जाएं। अब यहां + Browser पर क्लिक करें। जिसके बाद आप ऑटोमेटिक Phone गैलरी में Redirect हो जायेंगे।
2. अब गैलरी से उस फोटो को क्लिक करके सेलेक्ट करें जिसमें से आपको TEXT को कॉपी करना है। फिर Add पर टैप करें।
3. अब इसके बाद फोटो अपलोडिंग के बाद “Submit and Extract” पर टैप करें।
4. इसके बाद वेरिफिकेशन तथा Extracting प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसलिए अब आप थोड़ी देर इंतजार करें।
5. अब आपको COPY आइकन पर क्लिक करके उस फोटो से Extract हुए TEXT को कॉपी कर लेना है।
अगर यह तरीक़ा काम ना करे तो दूसरा तरीक़ा आज़माएँ।
फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने का दूसरा तरीका
1. सबसे पहले Jpgtotext.com नामक वेबसाइट पर जाएं। फिर यहां Choose File पर क्लिक करें। उसके बाद गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें।
2. अब इसके बाद Extract Now पर टैप करें और थोड़ी देर वेट करें।
3. अब आप Copy पर क्लिक करके उन टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। वहीं Download Icon पर क्लिक करके उनको .txt फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप की मदद से फोटो से TEXT कैसे कॉपी कैसे करें?
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Image to Text – Text Scanner नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद अब यहां Allow पर टैप करके परमिशन को एलाऊ करें। फिर आपको प्रिमियम Buy करनी की एड दिखेगी उसको Cut करें।
3. अब इसके बाद ऐप के डैशबोर्ड में आने पर Image to Text पर टैप करें।
4. इसके बाद +Upload Image पर टैप करें। फिर Choose an option में “Gallery” सेलेक्ट करें।
5. अब गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसके टेक्स्ट को आपको स्कैन करने के बाद COPY करना है। फिर फोटो सेलेक्ट करने के बाद Submit File पर टैप करें।
6. अब प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप (^) Upper Icon पर टैप करें। फिर उसके बाद Copy पर क्लिक करके सभी स्कैन हुए टेक्स्ट को कॉपी कर लें।
यह भी पढ़ें;
badiya trick hai sir.
thanks & keep visit.
very helfull articale bro…………….
agar page hindi me hat se likha h to ye tarika kam ayega hindi font ki tyiping mil jaygi kaya