ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? (1 मिनट में)

0

आप अपने फ़ोन में बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी फोटो एडिट कर सकते हो। इसके लिए बस आपको किसी अच्छे फोटो एडिटिंग वेबसाइट पर जाकर फोटो अपलोड करना होता है, और उसके बाद आप उसमे कुछ भी बदलाब कर सकते हो।

आइये इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की आख़िर ऑनलाइन फोटो को कैसे एडिट किया जाता है?

Canva से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको canva.com नामक वेबसाइट पर जाना है।

2. इसके बाद अब Sign In With Google पर क्लिक करें फिर जीमेल से साइन इन हो जाएं।

3. अब यहां (+) पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Import File पर क्लिक करके गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें।

4. गैलरी से इमेज को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको निम्न चीजों को एडिट कर पाओगे।

  • Replace: यहां से आप फोटो को किसी दूसरी फोटो से बदल सकते हैं।
  • Filter: इसके माध्यम से आप अपनी फोटो में ढेर सारे Filter को अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
  • Adjust: इसके माध्यम से आप Brightness, Contrast, Shadow इत्यादि को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • Crop: यहां से आप फोटो को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

5. अब जब आपकी सारी एडिटिंग यहां से कंप्लीट हो जाए उसके बाद आपको ऊपर दिए गए Save वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Download वाले बटन पर क्लिक करना होगा।6. अब आपको File Type या फॉर्मेट चुनना है और फिर साइज चुनना है। उसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करोगे उसके बाद एडिट हुई फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

again tap on download

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन फोटो को एडिट कर सकते हैं। अगर आपको इस वेबसाइट से फोटो एडिट करने में कोई परेशानी होती है तो आप दूसरा मेथड आज़मा सकते हो।

Fotor से ऑनलाइन फोटो एडिटिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले Fotor.com नामक वेबसाइट पर जाएं। अब इसके बाद Edit Photo For Free पर टैप करें।

2. इसके बाद + Open Image पर क्लिक करके गैलरी से उस फोटो को चुन लें जिसे आप ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं।

3. अब यहां पर आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे।

  • Adjust: यह आपकी फोटो की सैचुरेशन, शैडो, हाईलाइट, डिटेल्स इत्यादि में मदद करता है।
  • AI Filter: इसको मदद से आप पॉपुलर, एनीमे, स्केच, पोट्रेट इत्यादि जैसे फिल्टर को फोटो में लगा सकते हैं।
  • Effect: यहां से आप अपनी फोटो में क्लासिक, रेट्रो, फिल्मी, विंटेज इत्यादि जैसे फिल्टर लगा पाओगे।
  • Crop: इसकी सहायता से आप फोटो को Crop अर्थात छोटा या बड़ा कर पाओगे।
  • Blur: इस की मदद से आप फोटो में ब्लर इफेक्ट या Bookeh इफेक्ट दे पाओगे।

4. अब इसके बाद Download Icon पर टैप करें। फिर Download पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करें।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी फोटो को ऑनलाइन एडिट कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)
Next articleApp Lock कैसे तोड़े? App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here