टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (9 कारगर तरीक़े)

10

डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए इस्तेमाल की वजह से आजकल अधिकतर जगह पर कंप्यूटर पर काम होने लगा है। फिर चाहे वह जगह रेलवे हो, कोई ऑफिस, कंपनी हो या फिर गवर्नमेंट सेक्टर हो। अक्सर विभिन्न प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब के अंतर्गत टाइपिंग एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है जो तेज गति के साथ और पूरी एक्यूरेसी के साथ शब्दों को टाइप कर सके।

अगर आप भी 30 शब्द प्रति मिनट या फिर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग कर लेते हैं तो आसानी से आप शुरुआत में 18000 से लेकर के 30000 की नौकरी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट सेक्टर में प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप सही प्रकार से टाइपिंग नहीं कर पाते हैं तो आप 4 से 5 महीने में ही बेहतरीन टाइपिंग सीख सकते हैं।

अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?

1: आरंभ धीमी गति से करें

जहां तक हमें पता है कि आपकी टाइपिंग स्पीड अभी इतनी फास्ट नहीं है, जितना की होनी चाहिए और इसीलिए टाइपिंग स्पीड सीखने के लिए आपको अपनी शुरुआत धीमी गति से करनी चाहिए, क्योंकि जब हमारे द्वारा किसी चीज को पहली बार सीखा जाता है तब हमें उस चीज की पूरी जानकारी नहीं होती है।

इसलिए जब तक आपको टाइपिंग सीखने का सही तरीका पता ना हो, तब तक आप को धीमी गति में अभ्यास करना शुरू करना चाहिए। जैसे कि आपको कीबोर्ड पर अपना हाथ कैसे जमाना है, अपने हाथों की अंगुलियों को कीबोर्ड की कौन सी बटन पर रखनी है और सबसे कॉमन वर्ड कौन-कौन से टाइप होते हैं इत्यादि।

2: कंप्यूटर कीबोर्ड पर हाथों की उंगलियों को एडजस्ट करें

टाइपिंग सीखने के लिए और फास्ट टाइपिंग करने के लिए कंप्यूटर के कीबोर्ड पर आपको अपने हाथों का प्लेसमेंट सही करने की आवश्यकता होती है।

इसके लिए आपको अपने बाएं हाथ की उंगलियों को A, S, D, F पर रखना चाहिए और अपने दाहिने हाथ की उंगलियों को आपको J, K, L और ; पर रखना चाहिए और इसके अलावा आपके जो दोनों अंगूठे हैं उन्हें आपको जो स्पेस बार कंप्यूटर कीबोर्ड पर है उसके ऊपर होना चाहिए।

इस प्रकार से टाइपिंग करने के लिए आपके हाथ का और आपके हाथों की उंगलियों का सही पोजीशन एडजस्ट हो जाता है। आपने देखा भी होगा कि जो लोग फास्ट टाइपिंग करते हैं वह भी अपने हाथों को इसी प्रकार से कंप्यूटर कीबोर्ड पर एडजस्ट करते हैं और धीरे-धीरे उन्हें टाइपिंग करने की इतनी अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है कि वह बिना कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखे हुए ही सही शब्द कम समय में टाइप करते हैं।

3: स्क्रीन पर लगातार ध्यान दें

जो लोग फास्ट टाइपिंग कर लेते हैं वह लोग बाद में बिना स्क्रीन पर देखे हुए भी टाइपिंग कर लेते हैं परंतु अगर अभी आप टाइपिंग सीख रहे हैं तो आपको टाइपिंग करने के दरमियान स्क्रीन पर अवश्य देखना चाहिए। अगर आप स्क्रीन पर बिना देखे हुए टाइपिंग करेंगे तो आपके काफी शब्द गलत टाइप हो जाएंगे।

यह सब करना शुरुआत में तो आसान नहीं रहेगा परंतु जैसे-जैसे आप प्रैक्टिस करते जाएंगे वैसे वैसे आपको इसका अभ्यास होता जाएगा और 1 दिन ऐसा आएगा कि आप भी एक्सपर्ट टाइपिंग मास्टर की तरह बिना स्क्रीन पर देखे हुए टाइपिंग कर सकेंगे।

4: हाथों को आराम देकर टाइपिंग करें

कम समय में सही और फास्ट टाइपिंग सीखने के लिए यह भी आवश्यक है कि आप अपने हाथों को कंफर्टेबल पोजीशन में रखें क्योंकि जब आपके हाथ कंफर्टेबल पोजीशन में रहेंगे तभी आप बिना थके हुए आसानी से टाइपिंग कर सकेंगे।

अगर आपका हाथ अनकंफरटेबल पोजीशन में है तो इसकी वजह से आपके हाथ और आपके हाथ की उंगलियां दर्द करने लगेंगे और थोड़े समय के पश्चात आपको टाइपिंग करने में बोरियत महसूस होने लगेंगी।

5: एक्यूरेसी पर भी बराबर ध्यान दें

टाइपिंग करने के साथ ही साथ एक सबसे महत्वपूर्ण बात होती है वह यह है कि आपको एक्यूरेसी पर भी बराबर ध्यान देना होता है।

एक्यूरेसी का हिंदी भाषा में मतलब सटीकता होती है अर्थात आप जो शब्द टाइप कर रहे हैं वह एक ही बार में सही प्रकार से टाइप हो रहा है या नहीं, इसके बारे में आपको देखना होता है अथवा जिस स्पेलिंग को आपके द्वारा कंप्यूटर कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर पर टाइप किया जा रहा है उसमें कोई गलती है या नहीं इसकी भी देखरेख आपको करनी होती है।

क्योंकि जब आप किसी जगह पर टाइपिंग की नौकरी प्राप्त करने के लिए जाएंगे तो वह लोग आपकी एक्यूरेसी पर और आपकी टाइपिंग स्पीड पर ही फोकस करते हैं और अगर आप की एक्यूरेसी सही नहीं होगी तो आपको नौकरी प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए टाइपिंग सीखने के साथ-साथ स्पीड बढ़ाने पर और एक्यूरेसी पर भी फोकस करें।

6: रोजाना प्रैक्टिस करें

यह बात सर्वविदित है कि कोई भी काम 1 दिन में नहीं सीखा जा सकता है बल्कि उस काम को सीखने के लिए लंबे समय तक अभ्यास करना होता है। इसी प्रकार से अगर आप यह सोच कर बैठे हैं कि आप 4 से 5 दिनों में ही अच्छी टाइपिंग सीख जाएंगे तो यह आपकी भूल है।

बेहतरीन टाइपिंग सीखने के लिए और अच्छा टाइपिंग मास्टर बनने के लिए आपको दैनिक तौर पर टाइपिंग का अभ्यास करना होता है। इसके लिए आप निश्चित समय पर टाइपिंग करना शुरू करें।

7: कंप्यूटर टाइपिंग क्लास ज्वाइन करें

आजकल चाहे शहर हो चाहे ग्रामीण इलाका हो, हर जगह कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ओपन हो गया है, जहां पर अलग-अलग प्रकार के कोर्स करवाया जाते हैं। उन्हीं कोर्स में से कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स भी होता है जो कि 3 महीने से लेकर के 4 महीने के आसपास में होता है।

आप चाहे तो किसी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट कंप्यूटर टाइपिंग सेंटर को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर अनुभवी टाइपिंग सिखाने वाले व्यक्ति की देखरेख में टाइपिंग करना सीख सकते हैं।

8: सही स्पेलिंग याद रखें

कंप्यूटर कीबोर्ड पर टाइपिंग करने के दरमियान आपको टाइप किए जा रहे शब्द की सही स्पेलिंग पता होनी चाहिए। अगर आपको शब्द की स्पेलिंग पता है तो आप आसानी से शब्दों को टाइप कर सकेंगे। अपने खाली समय में आप चाहे तो शब्दों की स्पेलिंग को और उनके उच्चारण करने के तरीके को याद कर सकते हैं।

9: ऑनलाइन वेबसाइट पर टेस्ट दें

अगर आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो आप typing.com, typingtest.com जैसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी टाइपिंग की प्रैक्टिस बिलकुल फ्री में कर सकते हो और अपनी टाइपिंग स्पीड बड़ा सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

टाइपिंग की स्पीड कितनी होनी चाहिए?

टाइपिंग स्पीड को वर्ड पर मिनट में नापा जाता है अर्थात आप 1 मिनट में कितने शब्द टाइप कर सकते हैं। एक अच्छी टाइपिंग स्पीड के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को 1 मिनट के अंदर 60 से 80 वर्ड टाइप करने की आवश्यकता होती है।

एक exam में हिंदी typing में कितनी speed होनी चाहिए?

30 से 35 शब्द प्रति मिनट

टाइपिंग टेस्ट कैसे होता है?

टाइपिंग टेस्ट में आपको कंप्यूटर पर 1 मिनट के अंदर निश्चित वर्ड टाइप करने के लिए कहा जाता है, वह भी पूरी एक्यूरेसी के साथ।

टाइपिंग करते समय कहां नहीं देखना चाहिए?

इधर-उधर

टाइपिंग मास्टर कैसे बने?

टाइपिंग मास्टर का अर्थ होता है एक ऐसा व्यक्ति जो कंप्यूटर पर तेज गति के साथ और पूरी एक्यूरेसी के साथ टाइपिंग कर सकता हो। आप भी टाइपिंग मास्टर बन सकते हैं।

यदि आपको हमारे यहां आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों अथवा सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले, ऐसे जानकारी भरे ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे, हम अपनी वेबसाइट पर ऐसे ब्लॉग पोस्ट करते रहते हैं।

Previous articleWhatsApp पर डिलीट मेसेज कैसे देखें? (101% WORKED)
Next articleफोटोशॉप कैसे सीखें? 5 मिनट में फोटोशोप सीखें (With VIDEO)

10 COMMENTS

  1. Touch typing is the act of typing without the help of your eyes. This means to say that even when your eyes focus on something else, you can still type the words and sentences that you want to type. Touch Typing

  2. Nice share brother, maine typing speed kaise badhaye search kiye to aapka blog mila, I’m new in Blogging maine ek blog banaya hai aur usme maharashtra 12th HSC Result 2018 Online Kaise Dekhe ye article dala hai, isse rank karane ke liye kya kya karna padega, aur kitne time me rank ho jayega, please dekh kar ek baar feedback de dijiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here