अगर आपको कोई इंस्टाग्राम पर परेशान कर रहा है, तो आप उसको ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने के बाद सामने वाले यूजर के पास आपका अकाउंट दिखना बंद हो जाता है। फिर ना वो आपको मेसेज कर पाएगा, ना कॉल कर पाएगा और ना ही फॉलो।
इंस्टाग्राम पर किसी को भी ब्लॉक या अनब्लॉक करना काफ़ी आसान है, आप इंस्टाग्राम ऐप से ही किसी को भी 1 क्लिक में ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं। आइये स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझते हैं।
इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें?
(A) मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप से
1: सबसे पहले जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर जाएं। अब ऊपर दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
2: फिर पॉप अप स्क्रीन में Block ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर इसके बाद आप Block के ऊपर क्लिक कर दें। इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं।
(B) लैपटॉप पर इंस्टाग्राम वेबसाइट से
1: इसके लिए पहले Instagram.com के ऊपर जाएं और अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें।
2: इसके बाद Search आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। अब जिस व्यक्ति को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसको सर्च करें।
3: इसके बाद उस व्यक्ति के अकाउंट पेज पर दिख रहे 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करें।
4: अब आप पॉप उप में Block ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब यूजर को परमानेंटली ब्लॉक करने के लिए इंस्टाग्राम आपसे Block username? प्रश्न पूछेगा यहाँ पर आप फिर से Block ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह आप किसी भी यूजर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से ब्लॉक कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करें?
(A) मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप से
1: इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और फिर नीचे राइट साइड में अपनी प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें।
2: इसके बाद ऊपर दिख रही तीन लाइंस के ऊपर क्लिक करके पॉप अप स्क्रीन में Settings and Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3: अब Who Can See Your Content क्षेत्र में Blocked ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। यहां पर आप सभी ब्लॉक किए हुए यूजर नेम को देख सकते हैं।
4: जिस भी यूजर को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके यूजर नेम के सामने दिख रहे Unblock ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
अब कंफर्म करने के लिए पॉप अप स्क्रीन में Unblock ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह से आप ब्लॉक किए हुए यूजर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
(B) लैपटॉप पर इंस्टाग्राम वेबसाइट से
1: इसके लिए पहले Instagram.com के ऊपर जाएं। अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कर ले।
2: इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। अब इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर सेटिंग्स आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
3: इसके बाद पॉप अप स्क्रीन में सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आप कंप्यूटर स्क्रीन पर राइट साइड में Who Can See Your Content क्षेत्र में Blocked Accounts के नीचे See and manage account that you’ve blocked ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
4: यहां पर आप सभी ब्लॉक्ड अकाउंट्स को देख सकते हैं। किसी यूज़र को अनब्लॉक करने के लिए उसके नाम के सामने दिख रहे Unblock ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
5: अब इंस्टाग्राम आपसे Unblock username? प्रश्न पूछेगा। यहाँ पर आप Unblock ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
इस तरह आप कंप्यूटर या लैपटॉप के ऊपर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में ब्लॉक किए हुए व्यक्ति को अनब्लॉक कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने से क्या होता है?
यदि आप इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति या यूजर को ब्लॉक करते हैं, तो वह यूजर आपके अकाउंट या आपके अकाउंट से जुड़े किसी भी पोस्ट को नहीं देख सकता है। इसके अतिरिक्त वह व्यक्ति आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज या कॉल भी नहीं कर सकता और Tag या Mention भी नहीं कर सकता है।
मतलब की एसा समझ सकते हैं जैसे की उसके लिए आप इंस्टाग्राम पर हो ही नहीं। इसी के साथ साथ आपके पास भी उसका अकाउंट show नहीं होगा, मतलब आप भी उसको कॉल या मेसेज नहीं कर सकते जब तक आप उसको अनब्लॉक नहीं कर देते।