अगर आपके पास कोई एसा फोटो है जिसमे किसी इंसान के चहरे पर या फिर Photo में कही पर भी कोई Emoji लगा हुआ है, तो आप ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदद से उसको आसानी से हटा सकते हो।
ध्यान रहे: किसी के फोटो से उसकी बिना परमिशन के ईमोजी हटाना, उसके प्राइवेसी के साथ खिलबाड़ करना ग़ैरक़ानूनी है। और यह लिखे सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है।
ऑनलाइन Photo से Emoji कैसे हटाए?
Photo से emoji हटाने के लिए आप Medio.io eraser tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट अवेलेबल है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1: सबसे पहले आप www.media.io वेबसाइट के ऊपर जाएं। इसके बाद Remove Emoji Now के ऊपर क्लिक करें। अब फोटो अपलोड करने के लिए Upload Here ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
2: पहले आपको अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। इसके लिए Continue With Google ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें तथा जिस ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब कंटिन्यू ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
3: इसके बाद फिर से Upload Here ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। जिस फोटो से इमोजी को हटाना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
4: अब Brush Size सेट करके ब्रश के द्वारा फोटो में इमोजी वाले हिस्से को सेलेक्ट कर ले। जैसा नीचे फोटो में दिखाया है। इसके बाद Remove Objects Now ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। आपकी फोटो से emoji रिमूव हो रहा है।
5: फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download without watermark ऑप्शन पर क्लिक करें। फोटो के ऊपर से emoji हट चुका है।
इस तरह आप किसी भी फोटो से emoji को रिमूव कर सकते हैं। बो भी बिलकुल फ्री में।
फोटो से ईमोजी हटाने के लिए बेस्ट ऐप्स & वेबसाइट्स
अगर ऊपर बतायी गई वेबसाइट किसी भी वजह से ठीक से काम ना करे तो आप नीचे बताये गये कुछ और बेस्ट ईमोजी रिमूवर टूल का उपयोग कर सकते हो।
यह भी पढ़ें;