क्या आप Facebook चलाते हैं, और फेसबुक पर अपने Followers को बढ़ाना चाहते हैं, यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, दरअसल फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है, हमारे देश में ही करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।
हर कोई चाहता है कि उसकी Facebook पर एक अलग ही पहचान बने और वह Facebook पर फेमस हो। इस प्रकार से फेसबुक पर फेमस होने के लिए यह आवश्यक है कि आपके फेसबुक पेज अथवा प्रोफाइल पर अधिक से अधिक Followers हो। हालांकि Facebook पर Followers बनाना इतना आसान नहीं है परंतु मुश्किल भी नहीं है, यदि आप इस पोस्ट में दिए गए सभी तरीके को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोअर मिलेंगे।
फ़ेसबुक पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए क्विक टिप्स
- फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चलाएं।
- अपने फेसबुक पेज या फिर प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए लोगों को इनवाइट करें।
- Viral कंटेंट बनाएं।
- Giveaway होस्ट करें।
- अटेंशन देने वाले कंटेंट को पोस्ट करें।
- फेसबुक लाइक पॉपअप को शामिल करें।
- फेसबुक लाइव फीचर का इस्तेमाल करें।
- किसी इनफ्लुएंसर के साथ कॉलेबोरेशन करें।
- दूसरे फेसबुक पेज को टैग करें।
- ऑटोमेशन टूल का प्रयोग ले।
- फेसबुक लाइक विजिट को शामिल करें।
- अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में सोशल मीडिया लिंक को जरूर Add करें।
- ज्यादा से ज्यादा वीडियो, Reels बनाएं।
- अपने कम्युनिटी के साथ एंगेज रहे।
Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये?
Facebook पर रियल फॉलोअर बढ़ाने के कई तरीके है, परंतु इसके बावजूद कई लोग फेसबुक पर जल्दी से फॉलोअर बढ़ाने के लिए Followers बढ़ाने के कुछ अवैध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए तो Followers बढ़ जाते है।
परंतु बाद में Followers में काफी तेजी से गिरावट आती है, साथ ही उन्हें फेसबुक के द्वारा प्रतिबंध भी झेलना पड़ता है। इसलिए आपको हमेशा लीगल और रियल फेसबुक फॉलोअर बढ़ाने के तरीके पर ही अमल करना चाहिए, ताकि आपके जो भी फॉलोअर बड़े, वह लंबे समय तक आपके साथ जुड़े रहे।
1: फेसबुक पर रोज सक्रिय रहे
वास्तव में आप फेसबुक फॉलोअर्स इंक्रीज करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको फेसबुक पर रोजाना एक्टिव रहना चालू कर देना है। हम आपको यह कदापि नहीं कह रहे हैं कि आपको दिनभर फेसबुक चलाना है परंतु आपको रोजाना कम से कम आधे घंटे या 1 घंटे तो फेसबुक पर अवश्य ही व्यतीत करना है।
यह आधा घंटा अथवा एक घंटा आपकी बिजी शेड्यूल में से आप निकाल सकते हैं या फिर अपने फ्री टाइम में आप फेसबुक पर एक्टिव हो सकते हैं। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि जब आप फेसबुक पर एक्टिव रहेंगे तो फेसबुक के द्वारा अधिक से अधिक आपकी प्रोफाइल को एक्टिव प्रोफाइल की कैटेगरी में लाया जाएगा।
2: अपने फेसबुक अकाउंट को दूसरे सोशल मीडिया से लिंक करें
आज एक आदमी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है, ऐसे में आप जिस किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, आपको उस सोशल मीडिया पर अगर फेसबुक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन है, तो अवश्य ही उस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक अकाउंट लिंक करना चाहिए।
जैसे की यदि आप YouTube Channel Run करते है, तो आप आपके YouTube Channel के About Section में जाकर अपने Facebook Account का Link Add कर सकते हैं, साथ ही यूट्यूब के वीडियो में भी अपने फेसबुक अकाउंट का लिंक दे सकते हैं।
इससे आपको यह बेनिफिट मिलता है कि लोग दूसरे सोशल मीडिया से आपके फेसबुक अकाउंट के बारे में जानते हैं और आपके फेसबुक अकाउंट अथवा फेसबुक पेज को विजिट करते हैं और अगर उन्हें अच्छा लगता है तो वह आपको फॉलो भी कर लेते हैं। इस प्रकार से भी फॉलोअर को बढ़ाया जा सकता है।
3: दूसरे लोगों के साथ कोलैबोरेशन करें
Facebook पर जाने अनजाने में हमारे कई नए दोस्त बन जाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के फोलोंवर को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Facebook अकाउंट के Online Friends के साथ Collaboration करना चाहिए, इसका मतलब यह होता है कि सबसे पहले आपको अपने किसी फ्रेंड के साथ एक कंटेंट यानी Reels क्रिएट करना चाहिए।
आपको अपने फ्रेंड से यह कहना है कि वह बनाए गए फोटो या फिर वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सिर्फ आपको ही टेग करके पोस्ट कर दें और यही सेम काम आपको भी अपनी फेसबुक आईडी से करना है।
इस प्रकार से आपके दोस्त के सभी Facebook Friends को उसके द्वारा की गई पोस्ट में आपका नाम दिखाई देगा और आपके द्वारा की गई पोस्ट में आपके फ्रेंड का नाम आपके फ्रेंड को दिखाई देगा। इस प्रकार से दोनों ही आईडी को चलाने वाले यूजर को फायदा होगा और दोनों के ही Followers बढ़ जाएंगे।
4: फेसबुक एडवर्टाइजमेंट का यूज़ करें
Facebook Advertising की सहायता से आपको सिर्फ थोड़े से पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं और उसके बाद सारा काम फेसबुक द्वारा किया जाता है। फेसबुक एडवर्टाइजमेंट के तहत आप अपनी हिसाब से बजट तय कर सकते हैं और फेसबुक को अपनी आईडी/ अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करने का ठेका दे सकते हैं।
इसके पश्चात Facebook खुद आपकी Facebook Profile अथवा Facebook Page को अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है, जिससे कोई व्यक्ति पसंद आने पर आपके फेसबुक आईडी या फिर आपके फेसबुक पेज को फॉलो कर लेता है।
5: अपनी फ्रेंड लिस्ट को फुल करें
फेसबुक पर कोई एक प्रोफाइल अधिक से अधिक 5000 लोगों को अपने फ्रेंड के तौर पर जोड़ सकता है। इस प्रकार फेसबुक अकाउंट के Followers को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आपको फटाफट 5000 लोगों को अपना मित्र बना लेना है। सबसे पहले तो आपको अपनी जान पहचान के लोगों को शामिल करना है और उसके बाद आप जिसे शामिल करना चाहते हैं उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं।
फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को फुल करने का फायदा यह मिलता है कि जब आप अपने फेसबुक आईडी से कुछ भी पोस्ट करते हैं तो वह तकरीबन 5000 लोगों के सामने जाती है, जिसकी वजह से उनमें से काफी लोग आपकी पोस्ट अच्छी लगने पर आपकी प्रोफाइल को या फिर आपके पेज को फॉलो कर लेते हैं।
6: फेसबुक से रोज पोस्ट करें
जिन लोगों ने आपको फॉलो किया होता है या फिर जो आपके फेसबुक फ्रेंड होते हैं, वह हमेशा आपसे नई चीजों को प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में आपका भी यह कर्तव्य बनता है कि आप अपनी फेसबुक आईडी से रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करें, क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट को अच्छा इंगेजमेंट हासिल होता है, जिसकी वजह से आपके फेसबुक अकाउंट का फैलाव ज्यादा से ज्यादा होता है।
क्योंकि कई बार किसी यूजर को अगर आपके फेसबुक अकाउंट की पोस्ट अच्छी लगती है तो वह उसे अपनी प्रोफाइल पर या फिर दूसरे ग्रुप अथवा पेज पर शेयर करता है जिससे आपकी प्रोफाइल और आपकी पोस्ट पर होती है और इससे Followers बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है इसके अलावा अगर आप रोज पोस्ट करते हैं तो आपके फ्रेंड को भी यह पता रहता है कि आपने कुछ ना कुछ अवश्य पोस्ट किया है जिसकी वजह से वह कभी भी आपको अनफॉलो नहीं करेंगे ना ही आपके फेसबुक फ्रेंड आपको अनफ्रेंड करेंगे।
7: दूसरे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करें
अपने फेसबुक आईडी के द्वारा आप जो कुछ भी पोस्ट करते हैं अगर उस पोस्ट को आप दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है कि आपकी फेसबुक आईडी अथवा फेसबुक पेज का फैलाव ज्यादा से ज्यादा होता है और अधिक मात्रा में लोग आपकी आईडी पर आते हैं।
और पसंद आने पर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते हैं अथवा आपकी फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज को फॉलो करते हैं। इसलिए आप जब कभी भी कुछ भी अपने फेसबुक आईडी के बारे पोस्ट करें तो अपनी पोस्ट को Twitter, लिंकडइन, पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
8: फेसबुक ग्रुप में रोज पोस्ट करें
अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा कुछ भी जब आप पोस्ट करते हैं तो आपको अपनी हर पोस्ट को फेसबुक ग्रुप में तुरंत ही शेयर करना चाहिए, क्योंकि फेसबुक ग्रुप में बड़े पैमाने पर लोग होते हैं, जो पसंद आने पर आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं जिससे आपकी पोस्ट को इंगेजमेंट ज्यादा मिलता है, साथ ही वह आपके पेज अथवा आपकी प्रोफाइल पर भी आते हैं और अगर उन्हें आपकी आईडी अच्छी लगती हो तो वह आपको फॉलो कर लेते हैं।
इस प्रकार से आपको आपके Facebook पर Followers प्राप्त हो जाते हैं। याद रखें कि भले ही आप कम फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें परंतु जिस किसी भी फेसबुक ग्रुप को आप जॉइन करें उसमें मेंबर की संख्या लाखों में होनी चाहिए, ताकि आपकी पोस्ट लाखों लोगों के बीच या फिर उनकी स्क्रीन के सामने जाए। इससे फालोंवर बढ़ाने में सहायता मिलती है।
9: एक ही टाइम पर कंटेंट अपलोड करें
टाइम पर रोजाना Facebook पर पोस्ट करने पर आपके जो फोलोवर हैं या आपकी फ्रेंड लिस्ट में जो लोग शामिल हैं उन्हें यह पता रहता है कि उन्हें निश्चित समय के दरमियान आपकी आईडी से कोई नया कंटेंट प्राप्त होने वाला है।
ऐसे में वह आपकी आईडी को बार-बार चेक करने का प्रयास करते हैं और अगर जैसे ही उन्हें कोई नई पोस्ट मिलती है, वैसे ही वह आपकी पोस्ट को लाइक और कमेंट करते हैं, साथ ही अगर उन्हें पोस्ट पसंद आता है तो वह अपने सोशल मीडिया ग्रुप और फेसबुक पेज में आपकी पोस्ट शेयर भी करते हैं। इस प्रकार से भी आप फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
10: लोगों से आपको फॉलो करने की रिक्वेस्ट करें
आपके जान पहचान के जो लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, आप उनसे आपके फेसबुक आईडी अथवा फेसबुक पेज को फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि इस तरीके में यह पूर्ण रूप से उनके ऊपर डिपेंड करता है कि वह आपको फॉलो करें या फिर ना करें, परंतु इस तरीके पर अमल करने में कोई हर्ज भी नहीं है। क्या पता आपने अगर 50 लोगों को भी अपने फेसबुक आईडी/अपनी फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए कहा तो उसमें से कम से कम 10 से 20 लोग आपको फोलो ही कर ले।
11: वायरल कंटेंट पोस्ट करें
यदि आप फेसबुक पर सामान्य पोस्ट करते हैं, तो इससे आपके फॉलोअर्स तो बढ़ते हैं परंतु उनके बढ़ने की रफ्तार धीमी होती है, परंतु यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक या वायरल टॉपिक पर आधारित पोस्ट को अपने फेसबुक पर अथवा अपने फेसबुक आईडी से शेयर करते हैं।
Viral Content को देखना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और उसे लोग काफी बड़े पैमाने पर शेयर करते हैं, जिससे फेसबुक के अलग-अलग आईडी, ग्रुप और पेज पर आपकी पोस्ट जाती है और लोग आपकी प्रोफाइल पर आकर आपको फॉलो कर लेते हैं।
12: फेसबुक पर लाइव आए
क्या आप जानते हैं कि ऐसी फेसबुक प्रोफाइल पर लोग काफी ज्यादा भरोसा करते हैं जिस फेसबुक प्रोफाइल को चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा हफ्ते में या फिर महीने में कम से कम दो अथवा तीन बार अपनी फेसबुक आईडी से लाइव आया जाता है।
क्योंकि फेसबुक लाइव में व्यक्ति का चेहरा पूर्ण रूप से दिखाई देता है, जिसकी वजह से ऐसी फेसबुक आईडी की विश्वसनीयता काफी ज्यादा बढ़ जाती है और धड़ाधड़ ऐसे फेसबुक आईडी को Followers मिलना भी चालू हो जाते हैं।
13: अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ इंगेजमेंट बढ़ाएं
फेसबुक पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं, वह आपके द्वारा की जाने वाली पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी अवश्य करते हैं, परंतु अगर आप उनके कमेंट का जवाब नहीं देते हैं, तो ऐसे में वह धीरे-धीरे मायूस हो जाते हैं और फिर आपको अनफॉलो भी कर देते हैं।
इसलिए आपको अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ इंगेजमेंट बढ़ानी चाहिए और आपको भी उनकी प्रोफाइल पर जाकर कमेंट करना चाहिए और लाइक करना चाहिए, साथ ही उनकी फोटो को शेयर करना चाहिए। इससे भी ज्यादा से ज्यादा followers आपके साथ जुड़ते हैं और वह लंबे समय तक आपके साथ जुड़े हुए रहते हैं।
यह भी पढ़ें;
helpful post hai, facebook par followers badhane ke liye.
thanks & keep visit.
very nice
thanks & keep visit.
nice article its working keep it up.
Siite Open Na Hori Jai
Rekharam jaat
Hello friends groue
Member badhane
Facebook par followers badhana hai
Facebook par followers bad ha na jai pilij
Followed badhana hai pilij
Instagram
Hiii
Instagram Par Follower Badhane Wala App [2 लाख फॉलोवर]
Facebook account per Mera follower banana hai 30000 bolo aur badha do
फ्लावर बना दो 30,000
फ्लावर बना दो 30,000 फूल और बढ़ा दो यार हेल्प इंडिया
Ravt Singh Rav chhotu
Please 🙏🙏 follow 15k. Please
Hello
An amir ansari please follow me please 17k. Follow please
10k
Facebook followers
Please Facebook page flower kaise badhaye
Hiii
Suman Roy jee
OK 10000
Mere followers nahi grow nahi ho Raha hai please help me
Vikas Kumar
4ubwfc ravi ji
Qrhwrvq hii sar नमस्ते ridje