टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप हमेशा के लिए अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर पाओगे।साथ ही हम यह प्रक्रिया Android ,iOS तथा Laptop/PC तीनों के लिए बताने वाले हैं। ध्यान रहे की इस दौरान आपकी सभी चैट्स, फोटो, वीडियो तथा मैसेज इत्यादि को टेलीग्राम के सर्वर से डिलीट कर दिया जाएगा। आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है?

एंड्राइड फ़ोन में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

एंड्रॉयड फोन में अगर आप टेलीग्राम अकाउंट को Delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले Telegram ऐप को ओपन करें।

2. अब लेफ्ट साइड में दिए गए Menu पर क्लिक करें। फिर Settings पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।Setting

3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Telegram FAQ पर क्लिक करें।Faq

4. अब स्क्रॉल करें और Your Account में “Delete Your Telegram Account” पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Deactivation Page पर क्लिक करें।Deactivate

5. अब यहां Box में अपना टेलीग्राम नंबर डालें और फिर Next पर क्लिक करें।Add number

6. अब टेलीग्राम ऐप में जाएं और आपको Telegram की तरफ से एक OTP आया होगा। उसको यहां पर Confirmation Code में डालें और फिर Sign In पर क्लिक करें।Sign in

7. अब अकाउंट डिलीट करने का कारण बॉक्स में दर्ज करें और Next/ Delete पर क्लिक करें।Delete

नोट: आप बिना कारण दिए भी Next /Delete पर क्लिक कर सकते हैं।

8. अब फिर से लाल रंग के बटन Yes, Delete My Account पर टैप करें।Delete

इसके तुरंत बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए उनके सर्वर से डिलीट कर दिया जाएगा।

आईफ़ोन में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

अगर आपके पास iPhone या iOS डिवाइस है तो उसमें टेलीग्राम के अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए विभिन्न चरणों का पालन करें:

1. सबसे पहले टेलीग्राम अकाउंट Deactivation Page पर जाएं।

2. यहां पर कंट्री कोड के साथ अपना टेलीग्राम से लिंक्ड फोन नंबर दर्ज करें और फिर Next बटन पर टैप करें।Add number

3. अब टेलीग्राम ऐप में आपको OTP आया होगा उसको यहां पर Confirmation Code में एंटर करें और फिर Sign In पर क्लिक करें।Sign in

4. अब Why are you leaving? में टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने का रीजन बताएं और फिर Delete My Account पर क्लिक करें।Delete

5. अब अंतिम में Yes, delete my account पर टैप करें और इस तरह आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है।Delete

कंप्यूटर या लैपटॉप से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

अगर आप पीसी में टेलीग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम Deactivation Page पर चले जाएं।

2. अब अपना नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।

3. अब Confirmation Code डालें और फिर Sign In बटन पर टैप करें।

4. अब यहां पर Delete Account सेलेक्ट करें।

5. अब डिलीट करने का कारण टेलीग्राम को बताएं और फिर उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करें

इस तरह से अब आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो चुका है। हालांकि आप दोबारा उसी नंबर से New अकाउंट कुछ दिनों के बाद क्रिएट कर सकते हैं।

Previous articleकिसी भी फोटो का Background Blur कैसे करें?
Next article[9 BEST] Hacking Apps for Android in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here