YouTube, Instagram या अन्य Social Media प्लेटफॉर्म पर आजकल एआई से बनाई गई वीडियो ही दिखाई देती है। उन वीडियो पर हज़ारों या लाखों नहीं बल्कि करोड़ों व्यूज होते हैं। अगर आप भी वैसा एक AI Generated वीडियो बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप समझिंगे की AI VIDEO कैसे बनाते हैं?
मोबाइल की मदद से AI VIDEO कैसे बनाये?
AI वीडियो बनाना काफी ज्यादा आसान और ट्रिकी कार्य है। आप मोबाइल व लैपटॉप/कंप्यूटर की सहायता से AI Video बना सकते हैं। बस आप नीचे दी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:
1. सबसे पहले AI से वीडियो बनाने के लिए Script रेडी करें
1. सबसे पहले AI से वीडियो बनाने के लिए Chat GPT पर जाएं।
2. अब यहां Sign Up पर क्लिक करें। फिर Continue with google पर क्लिक करके गूगल अकाउंट से Sign Up करें।
3. इसके बाद Message ChatGPT… पर क्लिक करें। फिर आप जिस भी टॉपिक पर स्क्रिप्ट चाहते हैं वह Topic एंटर करें।
उदहारण के लिए: अगर आपको MAKE MONEY पर Script चाहिए तो आप यह लिख सकते हैं “Scritp on How to make money” यह लिखें और आपको ChatGPT तुरंत पूरी स्क्रिप्ट दे देगा।
4. अब इसके बाद पूर्ण स्क्रिप्ट को लॉन्ग प्रेस करके कॉपी करें। अब आपको यह स्क्रिप्ट को वॉइस में बदलना है।
2. फिर Script को AI वॉइस में बदलें
1. अब कॉपी की गई स्क्रिप्ट को Voice में बदलने के लिए Text to Speech वाली वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां से आप जिस तरह की Voice जैसे Davis, Jane, Tony इत्यादि जिसकी भी Voice चाहिए उसको सेलेक्ट करें। फिर Next पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद अपनी स्क्रिप्ट को यहां पर Paste करें। इसके बाद Play Icon पर क्लिक करके आप उसे सुन भी सकते हैं।
4. अब इसके बाद Save Icon पर क्लिक करें। फिर SIGN UP/Login पर क्लिक करके गूगल अकाउंट से साइन अप करें।
5. अब इसके बाद आपकी वॉइस स्क्रिट्प ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगी।
3. अब गूगल से AI Image डाउनलोड करें
1. सबसे पहले आप FreePIK AI नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां Describe में अपनी इमेज से संबंधित कीवर्ड सर्च करें। फिर Generate पर क्लिक करें।
3. अब आपको इस वेबसाइट पर साइन अप करना होगा। उसके लिए Continue with Google पर क्लिक करें और किसी भी गूगल आईडी से लॉगिन हो जाएं।
4. अब Login के बाद आप वापिस FreePIK AI की वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे। फिर आपको यहां से आसानी से AI द्वारा जेनरेट की गई इमेज दिखाई देगी।
आप उन्हें यहां से डाउनलोड करके अपनी AI से वीडियो बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. फिर एक अच्छी AI वीडियो बनाये
1. सबसे पहले Kinemaster नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
2. अब ऐप को ओपन करें और सभी जरूरी परमिशन एलाऊ करें।
3. अब क्रिएट पर क्लिक करें। फिर Create New के बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपने Project का नाम तथा असेप्ट Ratio को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Create पर क्लिक करें।
5. इसके बाद उन सभी AI फोटो को चुनें जिससे वीडियो बनानी है।
6. अब आपको उस AI Voice को भी इसके साथ Merge कर देना है।
7. अब जैसे ही आपकी वीडियो तैयार हो जाए तो आप इसे आसानी से Export Icon पर क्लिक करके Export कर सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से मोबाइल से AI Video बना सकते हैं। उसके बाद आप इसे किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook, Twitter, Instagram इत्यादि पर अपलोड कर सकते हैं।
आप AI Videos ही नहीं बल्कि AI की मदद से AI Generated Images भी बना सकते हो, AI से PHOTO कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ कर।
I went through blog. It is very good for me.
I am needy to become a youtuber. Please help me. God bless you. Thank you.