फोन से डीलीट नंबर कैसे निकालें? (1 मिनट में)

0

कभी-कभी हम अपने मोबाइल से कुछ कॉन्टेक्ट्स (Phone Numbers) को गलती से डिलीट कर देते हैं। मैं आपको बता दूं कि किसी भी पुराने मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट होते हैं उनको डिलीट करने के बाद भी आसानी से रिकवर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि फोन से डीलीट हो चुके नंबर को कैसे निकालते हैं?

फोन से डीलीट हुए नंबर कैसे निकालें?

किसी भी मोबाइल फोन से डीलीट नंबर को निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Contacts एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह एप्लीकेशन गूगल की तरफ से लांच की गई है। इसीलिए यह पूरी तरह से ट्रस्टेड एप्लीकेशन है।

पहला तरीका:

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Contact एप्लीकेशन को ओपन करें। इसके बाद Fix and Manage बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Setting बटन के ऊपर क्लिक करें।2: अब आप नीचे दिख रहे Undo Changes बटन के ऊपर क्लिक करें। अब जिस भी अकाउंट से अपने कॉन्टैक्ट को रिकवर करना चाहते हैं, वह गूगल अकाउंट सिलेक्ट करें।3: इसके बाद जब भी अपने नंबर डीलीट किया था लगभग उतने दिन का समय सेट करें। जैसे दिन, घंटे या मिनट। इसके बाद कन्फर्म बटन के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद OK बटन पर क्लिक करें।ऐसा करने से सारे डिलीट हो चुके कॉन्टैक्ट दोबारा से आपके मोबाइल में आ जाएंगे।

दूसरा तरीका:

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में कांटेक्ट एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद Fix and Manage बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आप Trash बटन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके बाद आप जिस भी कांटेक्ट को रिकवर करना चाहते हैं, उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें। इसके बाद ऊपर दिख रहे तीन डॉट के ऊपर क्लिक करें। 3: फिर कांटेक्ट नंबर को मोबाइल में वापस लाने के लिए रिकवर बटन के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से वह कांटेक्ट दोबारा से आपके मोबाइल में आ जाएगा।

किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से आपका डाटा लीक हो सकता है। इसीलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की ऐसे ऍप्लिकेशन्स के दूर रहे।

इस तरह से आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल से डिलीट हो चुके कांटेक्ट को दोबारा से रिकवर कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल से डिलीट मेसेज वापस कैसे लाए (1 सेकंड में)
Next articleकिसी भी VIVO फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here