फेसबुक जिसका इस्तेमाल हम लोगों से बातचीत करने के लिए तथा एक दूसरे के साथ सोशली इंटरेक्ट होने के लिए करते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ फेसबुक पर अधिकतर लोग ऐसे हैं जोकि अपनी प्रोफाइल पर फॉलोवर्स बढ़ाते रहते हैं। लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता कि उनके कितने फॉलोअर हो चुके हैं। इसलिए इस लेख में मैं आपको फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे देखें यह सिखाऊंगा। साथ ही उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल के फॉलोअर्स, अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर्स तथा अन्य किसी के भी फॉलोअर्स देखना सीख जायेंगे।
अपनी फेसबुक प्रोफाइल के फॉलोअर्स कैसे देखें?
नोट: फेसबुक प्रोफाइल में आप अपने फॉलोअर्स तभी देख सकते हैं अगर आपने अपनी प्रोफाइल को Public किया होगा। इसके साथ ही आपने Followers ऑप्शन को इनेबल किया हो।
1. सबसे पहले अपनी फेसबुक ऐप को ओपन करें।
2. अब फिर इसके बाद राइट साइड में थ्री होराइजंटल लाइन्स दबाएं। उसके बाद Settings & Privacy में जाकर Settings ऑप्शन का चुनाव करें।
3. अब इसके बाद नीचे की और स्क्रॉल करें। फिर उसके बाद Your Activity सेक्शन में Activity Log के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Connections के ऊपर क्लिक करें।
4. अब यहां पर आप Followers के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद People Who Followed You के ऊपर टैप करें।
5. अब आपको जिन भी लोगों ने फेसबुक पर फॉलो किया होगा उन सभी का नाम आप यहां लिस्ट में देख पाएंगे।
साथ ही आप उन्हे यहां से रिमूव, रिस्ट्रिक्ट या ब्लॉक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?
अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर्स कैसे देखें?
1. सबसे पहले इसके लिए अपनी फेसबुक ऐप में लॉगिन हो जाएं।
2. उसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन होराइजंटल लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और See More के ऊपर क्लिक करें।
3. अब यहां Pages नामक बटन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर अपने जिस भी पेज के फॉलोअर्स आप चेक करना चाहते हैं उसको यहां से सेलेक्ट करें।
4. अब जैसे ही आप अपने पेज पर आ जायेंगे तो यहां Followers के ऊपर क्लिक करें। अब यहां पर जितने भी लोग आपके पेज को फॉलो कर रहे होंगे वह आपको सब दिख जायेंगे।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर स्टेटस कैसे लगाएं?
किसी भी दूसरे व्यक्ति के फेसबुक पेज या प्रोफाइल के फॉलोअर्स कैसे देखें?
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें।
2. फिर उसके बाद राइट साइड में दिए सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां पर जिस भी किसी दूसरे व्यक्ति के Page के फॉलोअर्स आपको चेक करने हैं उसके पेज का नाम सर्च करें।
3. उसके बाद उसके नाम के ऊपर क्लिक करके उस पेज पर चले जाएं। फिर उसके बाद Followers बटन के ऊपर क्लिक करें।
4. अब आपको सभी फॉलोअर्स जो उस पेज को फॉलो कर रहे हैं वो दिखाई देंगे।
आप चाहें तो उनकी प्रोफाइल भी विजिट कर सकते हैं। साथ ही आप फॉलो बटन पर क्लिक करके उन लोगों को भी आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर अपनी वॉच या सर्च हिस्ट्री कैसे देखें और डिलीट करें?
पीसी/लैपटॉप में फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे देखें?
1. सबसे पहले अपनी फेसबुक आईडी को पीसी/लैपटॉप के अंदर किसी भी ब्राउजर में लॉगिन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर टैप करें। फिर उसके बाद Settings & Privacy के ऊपर क्लिक करें।
3. अब फिर इसके बाद Activity Log के ऊपर टैप करें। उसके बाद आप लेफ्ट साइड में दिए गए Connections नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।
4. अब यहां से से आप Followers के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद People Who Followed You को सेलेक्ट करें।
5. अब आपको सारे फॉलोअर्स यहां से नाम के साथ दिख जायेंगे।
नोट: मुझे अभी तक किसी ने भी फेसबुक पर फॉलो नहीं किया है। जिसकी वजह से मेरे फॉलोअर्स दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इस तरह आप अपने या किसी और के भी फ़ेसबुक फॉलोवर चेक कर सकते हो।