WhatsApp पर स्टेटस प्राइवेसी कैसे लगाएं? (पूरी जानकारी)

0

जब भी हमें कोई वीडियो या फोटो WhatsApp पर सबको दिखानी होती है तो व्हाट्सएप स्टेटस उसका सबसे अच्छा तरीका है। जिसमें आप एक साथ अपने सभी Saved व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट को वह पोस्ट आसानी से दिखा सकते हैं। लेकिन कई बार हमें स्टेटस किसी स्पेसिफिक यूजर या अपनी गर्लफ्रेंड/ब्वॉयफ्रेंड के लिए ही लगाना होता है। ताकि वह स्टेटस किसी अन्य को दिखाई न दें या सिर्फ हमारे द्वारा सेलेक्ट किए गए यूजर को ही दिखाई दें।

दरअसल इसके लिए व्हाट्सएप ने स्टेटस प्राइवेसी फीचर ऐड किया है। जिसमें आप अपने हिसाब से अपना स्टेटस चुने गए लोगों को ही दिखा सकते हैं। साथ ही अन्य कई सारी सेटिंग है जोकि स्टेटस लगाने या दिखाने में आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है। इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप जानिंगे की WhatsApp पर स्टेटस प्राइवेसी कैसे लगाएं?

WhatsApp Status Privacy कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. अब फिर उसके बाद Updates नामक बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें।

3. अब यहां से Status Privacy नामक ऑप्शन का चुनाव करें। जिसके बाद आपको यहां पर My Contacts, My Contact Except तथा Only Share With नामक तीन ऑप्शन मिलेंगे।

  • My Contacts: बाय डिफॉल्ट व्हाट्सएप में यही ऑप्शन सेलेक्ट रहता है। जिसका अर्थ है की आपका व्हाट्सएप स्टेटस आपके द्वारा ऐड किए गए सभी व्हाट्सएप यूजर्स को दिखाई देगा।
  • My Contact Except: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने कांटेक्ट में से उन यूजर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनको आप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं। अर्थात जिनसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस को हाइड करना चाहते हैं।
  • Only Share With: अगर आप किसी स्पेसिफिक व्हाट्सएप यूजर जैसे अपने ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को ही व्हाट्सएप स्टेटस शो कराना चाहते हैं! तो फिर आप यहां से उनको सेलेक्ट कर सकते हैं।

4. आइए अब उदाहरण से समझते हैं कि जैसे मुझे अपना व्हाट्सएप स्टेटस किसी से छुपाना है। तो उसके लिए पहले My Contact Except के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद जिन भी व्हाट्सएप यूजर से आपको स्टेटस हाइड करना है उनको टिक कर लें। उसके बाद फिर सेव करने के लिए राइट टिक के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह से अब आपका स्टेटस सेलेक्ट किए गए लोगों को नहीं दिखाई देगा। उसके अलावा सभी यूजर के पास आपका व्हाट्सएप स्टेटस शो हो जाएगा। इस तरह से आप व्हाट्सएप पर आसानी से सिर्फ एक क्लिक में व्हाट्सएप स्टेटस प्राइवेसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WhatsApp की नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें?

WhatsApp Status Privacy के फायदे

  • व्हाट्सएप स्टेटस से आप आसानी से यह डिसाइड कर सकते हैं कि किन लोगों को आप अपना स्टेटस अपडेट दिखाना चाहते हैं और किन लोगों से उसे छुपाना चाहते हैं।
  • इसके अलावा अगर कोई आपके स्टेटस पर अनचाही निगरानी रख रहा है तो इस स्थिति में आप उससे स्टेटस हाइड करके इससे बच सकते हैं।
  • अगर व्हाट्सएप पर कोई ऐसा यूजर है जोकि आपके स्टेटस को चुराता है और तुरंत उस वीडियो/फोटो/सुविचार को अपने स्टेटस पर लगा देता है! तो आप उसे हाइड करके भी आसानी से इस समस्या से निपट पाओगे।
  • कई बार आप अपने परिवार या किसी यूजर को ही व्हाट्सएप स्टेटस दिखाना चाहते हैं! उस स्थिति में आप Only Share With ऑप्शन का सहारा ले सकते हैं।

इस तरह से व्हाट्सएप के स्टेटस प्राइवेसी नामक फीचर आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

Previous articleफेसबुक पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें? (पूरी जानकारी)
Next articleफेसबुक पर अपनी वॉच या सर्च हिस्ट्री कैसे देखें और डिलीट करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here