इंस्टाग्राम में इफेक्ट कैसे लाएं या कैसे लगाएं? (कोई भी इफेक्ट)

0

इंस्टाग्राम का प्रयोग जहां पर लोग Reel देखने के लिए करते हैं उससे ज्यादा लोग इसके इफेक्ट्स के दीवाने हैं। क्योंकि यहां पर आपको कई सारे ऐसे फिल्टर और इफेक्ट मिल जाते हैं जो कि आपकी फोटो या वीडियो को काफी अच्छे से ऑटोमेटिक एडिट कर देते हैं। साथ ही आपको अपने फोटो या वीडियो को एडिट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी टूल या ऐप की भी आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यहां पर हजारों ऐसे प्री मेड टेंप्लेट हैं जिन्हें आप अपनी फोटो में आसानी से सिर्फ एक क्लिक में प्रयोग कर पाओगे।

लेकिन अधिकतर लोगों को इंस्टाग्राम में Effects लगाना नहीं आता है और कुछ लोगो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Effect का ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी रील, स्टोरी या पोस्ट में इफ़ेक्ट लगा सकते हो।

इंस्टाग्राम रील्स में इफेक्ट कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए।

2. अब इसके बाद सामने ही होमपेज पर दिए गए (+) प्लस आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन में REEL सेलेक्ट करें।

3. अब फिर राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Camera आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपका बैक कैमरा ओपन हो जाएगा। अब सामने ही लेफ्ट साइड में दिए Effects आइकॉन पर क्लिक करें।

4. फिर उसके बाद अब इफेक्ट को स्क्रॉल करके सेलेक्ट करें। आपको यहां पर Love, Neon, iPhone X जैसे इफेक्ट मिलेंगे। आपको जो पसंद आए उसपर क्लिक करे और उसमें रील रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा आइकन को लॉन्ग प्रेस करें।

नोट: आप लेफ्ट साइड में दिए गए बटन से म्यूजिक, टेक्स्ट, रील स्पीड, कॉलेज, टाइमर इत्यादि को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।

5. जैसे ही आप लॉन्ग प्रेस से हाथ हटाओगे तो वह रील सेव हो जायेगी और अब Next बटन के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद शेयर पेज पर आने के बाद यहां पर रील का कैप्शन बनाएं और फिर हैशटैग इत्यादि लगाएं।

फिर आप चाहे तो किसी को टैग भी कर सकते हैं। उसके बाद इसे शेयर करने के लिए Share बटन के ऊपर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?

इंस्टाग्राम स्टोरी में इफेक्ट्स कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।

2. फिर इसके बाद लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए +Your Story के ऊपर क्लिक करें। फिर गैलरी में से कोई भी फोटो या वीडियो अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।

3. अब राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Effects आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद ढेर सारे इफेक्ट जैसे Doddle Heart, White Cloud, Warm Tone मिलेंगे। फिर आप अपने हिसाब से स्क्रॉल करके किसी एक को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Done पर क्लिक करें।

नोट: आपको यहां फोटो और वीडियो दोनों के लिए अलग अलग इफेक्ट्स मिलते हैं। यहां उदहारण के लिए मैंने फोटो इफ़ेक्ट बताए हैं। अगर आप वीडियो सेलेक्ट करेंगे तो आपको बाकी ढेर सारे इफेक्ट दिखाई देंगे।

4. अब इसके बाद म्यूजिक, टेक्स्ट, स्टीकर, GIF इत्यादि लगाकर Your Story पर क्लिक करें।

जिससे आपकी स्टोरी लगाए गए इफेक्ट्स के साथ शेयर हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे चेक करें?

इंस्टाग्राम में किसी भी पोस्ट में इफेक्ट कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।

2. फिर इसके बाद (+) आइकन जो ऐप के सेंटर में दिख रहा हो उसके ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद POST को यहां से सेलेक्ट करें।

3. अब गैलरी से कोई भी फोटो या रील चुने और Next के ऊपर क्लिक करें। जिसके बाद अब राइट साइड में इफेक्ट आइकन दिख रहा होगा उसके उपर क्लिक करें।

4. अब यहां से फोटो में Simple Cool, Boost, Boost Warm जैसे इफेक्ट को क्लिक करके लगाएं। फिर उसके बाद जैसे ही इफेक्ट अप्लाई हो जाए तो Next के ऊपर क्लिक करें।

5. अब पोस्ट शेयर करने से पहले उसमें कुछ जरूरी इनफॉरमेशन जैसे कैप्शन, टैग, मेंशन इत्यादि ऐड करें और उसके बाद Share पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लोकेशन कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम में इफेक्ट का ऑप्शन कैसे लाएं?

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इफ़ेक्ट का ऑप्शन ही दिखायी नहीं दे रहा है तो आप नीचे बताये गये टिप्स को फॉलो कर सकते हो।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।
  • इसके बाद फिर इंस्टाग्राम ऐप इन्फो में जाएं। वहां पर स्टोरेज तथा कैश पर क्लिक करें “Clear Data” करें।
  • इसके बाद अपने फोन को राइट साइड में दिए गए पावर बटन के माध्यम से अपने फ़ोन को Restart करें।
  • अब इंस्टाग्राम से पहले अपनी आईडी को एक बार लॉग आउट करें। उसके बाद फिर से अपनी आईडी को लॉगिन करके देखें।
  • अपने इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इनस्टॉल करके देखें।
  • इंस्टाग्राम ऐप में जाकर Help Center में जाएं। फिर उसके बाद अपनी समस्या को स्क्रीनशॉट के साथ भेजें।

नोट: अगर आप इंस्टाग्राम Lite में इफेक्ट का ऑप्शन खोज रहे हैं! तो आपको बता दूं कि उसमें यह ऑप्शन अवेलेबल नहीं है। इफेक्ट ऑप्शन के लिए आपको इंस्टाग्राम का नार्मल ऐप ही डाउनलोड करना होगा।

क्या इंस्टाग्राम में इफेक्ट लगाना फ्री है?

जी हां, आप इंस्टाग्राम पर मौजूद सभी फिल्टर को आसानी से फ्री में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है।

Previous articleइंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें? (आसान तरीका)
Next articleइंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? (2 आसान तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here