जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले? (डाउनलोड करे बिना)

0

अपनी बोरियत को दूर करने के लिए या फिर अपने खाली खाली समय में अपना टाइम पास करने के लिए गेम खेलना सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। बात करें अगर कीपैड फोन की तो उसमें कुछ इनबिल्ट गेम्स होती है जो कि ज्यादा एंटरटेनिंग नहीं होती है परंतु जिन लोगों के पास जिओ फोन है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जियो फोन कीपैड फोन तो है ही साथ ही वह मल्टीमीडिया फोन भी है। इसका मतलब यह है कि आप जियो फोन में अच्छे अच्छे ऑनलाइन गेम्स को भी खेल सकते हैं और अच्छे से अपना टाइम पास कर सकते हैं। 

जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले?

जियो फोन में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आप कुछ लोकप्रिय वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इस कंटेंट में हमने plonga वेबसाइट के जरिए गेम कैसे खेली जाती है, इसके बारे में आपको बताया है।

Step 1: सबसे पहेले आपको plonga.com वेबसाइट पर जाना है।

Step 2: वेबसाइट ओपन हो जाने के पश्चात ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आप अपनी पसंदीदा गेम को ढूंढ सकते हैं और बगल में जो 3 टेढी लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करके आप न्यू गेम, बेस्ट गेम जैसी कैटेगरी में से अपनी पसंदीदा गेम को ढूंढ सकते हैं। फिलहाल हमें गेम खेलना है तो हम स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आएंगे।

Step 3: नीचे आने पर आपको अलग-अलग प्रकार के गेम दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी गेम के ऊपर क्लिक करके आप गेम खेल सकते हैं। फिलहाल हम यहां पर Subway Surfers वाली गेम के आइकन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि हम इस गेम को ही जियो फोन में चला करके आपको दिखाने वाले हैं।

Step 4: Subway Surfers गेम के आइकन पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको लाल रंग के Play Now के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5: अब आपको गेम प्ले करने के लिए प्ले आइकॉन दिखाई देगा। आपको इस आइकॉन पर क्लिक कर लेना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Step 6: अब आपके जिओ फोन की स्क्रीन पर एक एडवर्टाइजमेंट आएगी और नीचे आपको skip ad की एक बटन दिखाई देगी। आपको एडवर्टाइजमेंट को फटाफट हटाने के लिए skip ad वाली बटन पर क्लिक करना है।

Step 7: अब आपको अपनी स्क्रीन पर tap to continue वाली एक बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब फिर से एक ad show होगा आपको इसे skip कर देना है।

Step 8: अब आपको अपनी स्क्रीन पर ब्लू कलर का Continue Game लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है। 

Step 9. ऐसा करने पर Subway Surfers गेम आपके जियो फोन में चालू हो जाएगी। अब आप Tap To Play के बटन पर क्लिक करके इस गेम को खेल सकते है।

इस प्रकार आप अन्य किसी भी गेम को ओपन करके जियो फोन में ऑनलाइन गेम खेलने का मजा उठा सकते हैं। इस वेबसाइट में और भी बहुत सारे केटेगरी के गेम उपलब्ध है जैसे – Temple Run, Snow Race, Puzzle Games, Racing Games Soprts Games आदि। आप इन सभी गेम्स को अपने जिओ फ़ोन में बिलकुल फ्री में खेल सकते है। 

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन में कुछ इनबिल्ट गेम भी आती है जिसे आप अपने जियो फोन में खेल सकते हैं। इसके लिए आपको जियो फोन के गेम्स वाले सेक्शन में जाना है, वहां पर जो गेम आपको मिलती है आप उसे खेल सकते हैं। हालांकि वह काफी सादी गेम होती है। इसीलिए आपको लंबे समय तक उस गेम को खेलने में काफी बोरियत भी महसूस होगी।

Previous articleWhatsApp पर फोटो को Document में कैसे भेजें?
Next articleCall Recording कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here