इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें? (आसान तरीका)

0

जब भी हम इंस्टाग्राम पर किसी प्राइवेट अकाउंट को फॉलो करते हैं तो उन्हें हमारी फॉलोइंग रिक्वेस्ट सेंड होती है। जब तक वह इसे एक्सेप्ट नहीं कर लेते हैं तब तक हम उनके फॉलोअर नहीं बन पाते है। इसका अर्थ है कि हम उनके अकाउंट को जैसे उनकी पोस्ट, उनके द्वारा शेयर की Reels, स्टोरी इत्यादि भी नहीं देख पाते हैं। परंतु अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट तो भेज देते हैं! लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि उन्होंने किस-किस को वह रिक्वेस्ट भेजी है।

इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट देखना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप आसानी से सेटिंग में जाकर इसके लिए अपने डेटा की डाउनलोड रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से अपनी फॉलोइंग और फॉलोअर का डाटा देख पाएंगे। साथ ही आपको लिस्ट में वह भी दिख जाएगा कि आपने किस-किस को फॉलोअर रिक्वेस्ट भेजी है। वहीं इसके अलावा किसने अब तक वह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की है।

इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. फिर इसके बाद अब राइट साइड में आप Profile Logo देख रहे होंगे तो उसके ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर राइट साइड में आप तीन Horizontal Lines के ऊपर एक बार टैप करें।

3. फिर अब आप जैसे ही सेटिंग में आ जाएंगे तो नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें तथा फिर Activity के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर Download Your Information नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।

4. उसके बाद इसके बाद अब Some Of Your Information के ऊपर क्लिक करें।यहां पर नीचे की और स्क्रॉल करें तथा कनेक्शन नामक सेक्शन में “Followers and Following” के ऊपर टिक करें और Next पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपको इंस्टाग्राम आईडी सेलेक्ट करने के लिए आता है तो उसे सेलेक्ट करें।

6. अब इसके बाद पहले Date Range के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां अपने हिसाब से उस डेट को सेलेक्ट करें जिस दिन आपको सामने वाले यूजर को फॉलो रिक्वेस्ट सेंड की है। फिर डेट सेलेक्ट हो जाने के बाद Save बटन के उपर क्लिक करें।

7. अब फिर यहां Notify पर क्लिक करें। उसके बाद आपको यहां पर अपना इंस्टाग्राम ईमेल आईडी डालना है और बैक आ जाना है। अगर आपने पहले से इंस्टाग्राम ईमेल के साथ कनेक्ट किया है तो आपको यहां ईमेल आईडी भरने की आवश्यकता नहीं है।

8. अब फिर यहां Format ऑप्शन की बाय डिफॉल्ट ही रहने दीजिए। उसके बाद फिर Media Quality के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद इसे Low सेलेक्ट करें।

9. फिर अब यहां पर आप Create Files के ऊपर क्लिक करें।जिसके बाद आपकी फॉलोअर्स देखने की रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम को Redirect हो जायेगी। अब आपको बस थोड़ी देर करीब 5 मिनट का इंतजार करना है।

10. अब थोड़ी देर बाद यहां Download का बटन दिख जायेगा। उसके उपर क्लिक करके वहां से एक जीप फाइल डाउनलोड कर लीजिए। साथ ही यहां आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड भी दर्ज करना पड़ सकता है।

इस तरह से अब इस जिप फाइल में आप आसानी से यह देख पाओगे की आपने फॉलो रिक्वेस्ट किस किस को सेंड की है। लेकिन आपको इसे एक्सट्रैक्ट करके ओपन करना होगा।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं?

इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट फाइल कैसे ओपन करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में Files या फिर File Manager नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद सामने ही आपको Downloads का बटन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करें। अब फिर आप यहां पर आसानी से उस डाउनलोड की गई फाइल्स को देख पाओगे। अब इस फाइल को देखने के लिए एक बार इस फाइल पर क्लिक करें।

3. फिर उसके बाद Extract पर क्लिक करें। उसके बाद फिर Done पर टैप करें। साथ ही अगर आप चाहते हैं कि वह जिप फाइल (जिसका अब काम नहीं है) वो डिलीट हो जाए तो Delete Zip File को टिक करें।

4. अब आपके फोन में आपको दो फाइल मिलेंगी। एक followers की तथा दूसरी Followings की, यहां अब Followings को ओपन करें।

फिर आपने किस को फॉलो किया है और किसको फॉलोअर्स रिक्वेस्ट भेजी है वह सब आपको यहां दिख जायेगा। इस तरह आसानी से आप अपनी इंस्टाग्राम सेंड रिक्वेस्ट देख पाओगे।

Previous articleWhatsApp Timer कैसे हटाएं? (1 क्लिक में)
Next articleइंस्टाग्राम में इफेक्ट कैसे लाएं या कैसे लगाएं? (कोई भी इफेक्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here