आज के इस दौर में Traffic बहुत बढ़ गया है, जिस की वजह से लोग चार पहिया वाहन को Avoid करके दो पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी बाइक से पैसे कमाना चाहते हैं तो Rapido जैसी कंपनी में काम कर सकते हैं। आजके इस पोस्ट में Rapido में Bike कैसे लगाये की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझिंगे।
Rapido एप में बाइक लगाने से पहले आप को Rapido App के बारे में जान लेना चाहिए जिससे आप Rapido के इस प्रोग्राम को अच्छी तरह से समझ पाएं।
Rapido क्या है?
रैपिडो एक इंडियन बाइक राइड शेयरिंग कंपनी है जो की 2010 से लेकर आज तक इंडिया में अपनी सुविधा प्रदान कर रही है रैपिडो कंपनी की स्थापना सन 2010 में Aravind Sanka, Pavan Guntupalli, Rishikesh SR के दवारा की गयी थी रैपिडो कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है यह एक प्राइवेट हेल्ड कपनी है आज के दिन में अगर देखा जाये तो रैपिडो इंडिया में 100+ cities में अपनी सुविधा प्रदान कर रही है।
रैपीडो बाइक टैक्सी कंपनी अपने कस्टमर्स को कहीं भी और कभी भी फोन से टैक्सी बुक करने की सुविधा प्रदान करती है रैपीडो बाइक टैक्सी एप का यूज़ करके आप किसी भी समय और किसी भी जगह से अपने लिए एक बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं।
आपको कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं है आप सब काम अपने फोन पर से ही कर सकते हैं जैसे ही आप अपने लिए कोई भी बाइक टैक्सी बुक करते हैं तो थोड़ी देर बाद रैपीडो बाइक टैक्सी कंपनी का एक ड्राइवर आपके पास आ जाता है आपको आपकी डेस्टिनेशन तक छोड़ जाता है।
Rapido में काम करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- टू व्हीलर व्हीकल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- व्हीकल का इंश्योरेंस
- बैंक अकाउंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
Rapido में Bike कैसे लगाये?
रैपीडो बाइक टैक्सी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए सबसे पहले आपको रैपीडो मैं रजिस्ट्रार होना पड़ेगा रजिस्टर होने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है रैपिडो बाइक टैक्सी कंपनी में एक ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप्स स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट करने हैं।
Step 1. सबसे पहेले रैपीडो कैप्टन एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करनी है।
Step 2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद रैपीडो आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा आपको allow करके Get Started पर क्लिक कर देना है।
Step 3. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा अब आपको आपकी भाषा का चुनाव करना है।
Step 4. भाषा चुन लेने के बाद आपको नीचे दिए गए Proceed के बटन पर क्लिक करना है, अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आप daily basis पर यूज करते हो।
Step 5. अब आपका डाला हुआ नंबर वेरीफाई हो रहा है। नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपको आपकी सिटी सेलेक्ट करनी है जिस सिटी में आप ड्राइवर के रूप में काम करना चाहते हैं।
Step 6. City सिलेक्ट करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहां पर आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे इसमें पहला बाइक और दूसरा ऑटो का होगा। आपको बाइक वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है, और Confirm Vehicle के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 7. अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहां पर आपको Driving Licence, Profile Info, Vehicle RC और Aadhar / PAN Card की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
Step 8. सभी डिटेल्स फील कर लेने के बाद Under Verification पर चला जायेगा। इसके बाद आपके सामने Training Course और Payment Method का दो और विकल्प खुल कर आ जायेगा।
Step 9. अब आपको ट्रेनिंग कोर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक वीडियो दिखाई देगा। आपको यहाँ Start Training के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वीडियो play हो जाएगी।
आपको इस वीडियो को पूरा देखना होगा स्किप नहीं करना है। यहां पर बताया जाता है कि आपको रैपीडो बाइक टैक्सी में कैसे काम करना है कैसे डिलीवरी करने हैं और कैसे अन्य काम करने हैं।
Step 10. जैसे ही ट्रेनिंग वीडियो समाप्त होती है आपसे कुछ प्रश्न भी पूछे जायँगे। आपको इन प्रश्नो के लिए चार-चार विकल्प मिलेंगे आपको इनमे से सही उत्तर को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर से वीडियो ओपन होगी। आपको इसी तरह से ट्रेनिंग complete करना है।
Step 11. ट्रेनिंग समाप्त होने पर आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा “मुबारक हो! ट्रेनिंग समाप्त हुई (अब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो सकता है कृपया 1-2 दिन की प्रतीक्षा करें)”
Step 12. ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद आपको Payment Method के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और अपना पूरा नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और बैंक का नाम डालकर कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका एक-दो दिन में अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
ट्रेनिंग कंप्लीट करने के 1 या 2 दिन के बाद आपका आईडी एक्टिव हो जाता है और आपको आपके मोबाइल नंबर पर भी इन्फॉर्म कर दिया जाता है कि अब आप रैपीडो में एक ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।
रैपीडो में काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
रैपीडो में एक ड्राइवर के रूप में काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है आप महीने या दिन के कितने पैसे कमा रहे हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितनी rides ले रहे हैं यदि आप दिन के 11 घंटे काम करते हैं तो हम यह मान सकते हैं कि आपको लगभग 12 से 15 rides 1 दिन में आसानी से मिल सकते हैं।
अब जरूरी नहीं कि आपके हर राइड का रेट सेम ही रहे हो सकता है कि आपको कभी 50 कभी 100 कभी 150 रुपए की rides मिले यदि एवरेज मान के चले तो मान लेते हैं कि आपको ₹100 की rides मिल रही हैं इस तरह से देखा जाए तो आप आराम से 1 दिन में 1000 से 1500 रुपए कमा सकते हैं इसका यह मतलब हुआ कि आप 1 महीने में 30 से 40,000 रुपए कमा सकते हैं।
पेट्रोल का खर्चा और बाइक की मेंटेनेंस के खर्चे को काट कर यदि हम देखें तो आप 1 महीने में लगभग 30 से ₹32000 आसानी से कमा सकते हैं यदि आप एक फुल टाइम जॉब के रूप में काम करते हैं।
ड्राइव करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- आपके पास आपका अपना ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद होना चाहिए।
- आपके पास आपकी गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ताकि आप किसी भी कानून का उल्लंघन ना करें और आसानी से अपने कस्टमर को उसकी डेस्टिनेशन तक छोड़ पाए।
- आपके पास हमेशा दो हेलमेट मौजूद होने चाहिए एक आपके लिए और एक आपकी सवारी के लिए जिससे कि आप दोनों यात्रा के दौरान सुरक्षित रहें।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Agar ham sirf apni Khali gadi lagay usko mai na chalau company sirf gadi ka rent de
Per km rate kya milta hi rapido me.
Hanji namaskar Mera jo driving license he usme Mera Nam or jo mere aadhar card me nam farak he , par Mai ek hi person hu kya Mai rapido me bike drive karsakta hu ?
Aapko apne kisi ek document me correction karwana padega. adhik jankari ke liye aap Rapido ke customer care se contact kar sakte hain.