जैसा कि आप जानते होंगे ईमेल आईडी बनाने के दौरान आप से एक मोबाइल नंबर भी पूछा जाता है जिसके जरिए भविष्य में अगर कभी आप ईमेल आईडी भूल जाते हैं तो आप उसे रिकवर कर सकें। अगर आप भी अपनी ईमेल आईडी भूल गये हो तो इस पोस्ट में मोबाइल नंबर से Email ID पता करने का आसान तरीक़ा बताया गया है।
नंबर से Email ID कैसे पता करे?
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और फिर उसके बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें आप को search बार के ऊपर आप के दूसरे ईमेल आईडी का आइकॉन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करें।
2. जैसे ही आप उस आइकॉन पर क्लिक करेंगे वैसे आप के सामने आप की दूसरी ईमेल आईडी के नीचे मैनेज अकाउंट और add account का ऑप्शन आएगा आप को add account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. जैसे ही आप add account पर क्लिक करेंगे तब आप के सामने एक नया पेज आयेगा जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी डालने के लिए बोला जाएगा लेकिन आप को आप की आईडी नहीं पता तो आप forget email के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब आप के सामने एक नया पेज आयेगा जिसमे आप को वो मोबाइल नंबर डालना है, जिससे आप ने ईमेल आईडी बनाई थी। आप अपना नंबर खाली जगह पर डालें और next बटन पर क्लिक करें।
5. जैसे ही आप अपने next बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के सामने एक नया पेज आयेगा। जिसमे आपको अपना नाम डालना होगा क्योंकि आप ने ईमेल आईडी अपने ही नाम से बनाई होगी। आप अपना first name और last name डाल दें।
6. अपना नाम डालने के बाद next बटन पर क्लिक करें।
Note: अगर आप का नाम मैच हो जाता है, तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए लेकिन अगर आप का नाम मैच नहीं होता तो आप अपने नाम की spelling को अरेंज करके देख सकते हैं।
7. अब थोड़ी लोडिंग होगी और जितनी भी ईमेल अकाउंट आपने उस फोन नंबर से आपने बनाएं होंगे वो आपके सामने शो हो जायेंगे। आप इनमें से किसी पर क्लिक करके उसके साथ Sign In भी कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी ईमेल आईडी रिकवर कर सकते हैं।
कई बार लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के bio में अपना ईमेल आईडी भी डालते हैं। आप वहां जाकर भी अपनी ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं। ईमेल एड्रेस मिल जाने पर अपना पासवर्ड रिकवर करके अपने ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप को अपनी ईमेल आईडी के बारे में पता नहीं है, तो मुझे लगता है कि आप को अपने ईमेल आईडी के पासवर्ड के बारे में भी जानकारी नहीं होगी। अगर आप को अपना ईमेल आईडी के पासवर्ड को रिकवर करना है तो नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए.
मोबाइल नंबर से Email ID का पासवर्ड कैसे पता करे?
ईमेल आईडी का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए।
1. अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड जानने के लिए उपर बताए step 1,2,3 को फॉलो करें। फिर ईमेल आईडी डालने के बाद forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब आप अपना वो पासवर्ड डालें जो आप को याद हो। आप सही पासवर्ड डाल देते हैं तो आप की आईडी उसी वक्त रिकवर हो जाएगी। और अगर नहीं होता तो try another way के विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब आप को अपना वो नंबर डालना है जिससे आप की ईमेल आईडी लिंक हैं। नंबर डालते ही आप के सामने text के जरिए ओटीपी send करने का ऑप्शन आयेगा आप send बटन पर क्लिक करें।
4. OTP मिलने पर आप उसे कंफर्म कर लें। OTP डालने के बाद आप अपना न्यू पासवर्ड क्रिएट करें फिर उस पासवर्ड को कंफर्म कर लें।
ऐसा करने पर आप को आप की ईमेल आईडी पासवर्ड के साथ आप को मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Mobile phone number bhul gaye hai bhai help kijie emel id ka
Hamen Diamond chahie bilkul free mein Hamare gifts ko Mein Aana chahie hamare pass Diamond Nahin Hai
I’d problem