ऑनलाइन गेम कैसे खेलें मोबाइल से (फ्री में)

0

गेम एक ऐसी चीज है जिसे खेलना हर किसी को पसंद होता है और खासकर अगर वीडियो गेम्स की बात हो तो बच्चों का interest इसमें कुछ ज्यादा ही आता हैं! टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की वजह से आज हम गेम को बिना डाउनलोड किए अपने फ़ोन ऑनलाइन ही खेल सकते हैं।

अगर आपने भी नया नया फ़ोन लिया है या फिर आपके फ़ोन में स्टोरेज की कमी होने के कारण आप ऑनलाइन गेम खेलने का तरीक़ा तलाश रहे हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी फ़ोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेलें?

ऑनलाइन गेम कैसे खेलें?

1. ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। फिर उपर दिए Search icon पर क्लिक करके आपको Games लिखकर सर्च कर देना है।

2. अब आपके सामने सबसे ऊपर Games का एक टैब दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।

3. जब आप इस पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको ढेर सारे गेम्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे, यहां पर आपको जो भी गेम अच्छा लगता है आप उस गेम के सामने दिए Play बटन पर क्लिक कर दीजिए।

4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपका game load होना शुरू हो जाएगा। और नीचे Play on facebook का ऑप्शन आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दीजिये। अब इसके बाद Play पर करके ऑनलाइन गेम खेलें।

5. opponent select करते ही गेम शुरू हो जाएगा, तो आपको अच्छे से गेम खेलना है। अगर आप अच्छे से गेम खेलते हैं तो आप भी मेरी तरह गेम जीत जाएंगे।

अगर आपको गेम खेलने का शौक़ है तो एक बार यह गेम्स भी ट्राय करें;

ऑनलाइन गेम खेलने का दूसरा तरीक़ा

ऑनलाइन गेम खेलने के लिये इन्टरनेट पर Poki एक प्रसिद्ध वेबसाइट है, आइये जानते हैं इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन गेम्स कैसे खेल सकते हैं!

1. सबसे पहले मोबाइल में poki.com साईट ओपन करें।

2. साईट पर आने के बाद आपको लूडो, टेम्पल रन, कार रेसिंग जैसे बहुत सारे गेम्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे, आप इनमें से जिस गेम को खेलना चाहते हैं आपको उस गेम को सेलेक्ट करना है।

3. गेम सेलेक्ट करने के बाद आपको Play Now के बटन पर क्लिक करना है।

4. Example के लिए मैंने यहाँ Tictoctoe गेम को सेलेक्ट किया है, तो अब मुझे यहाँ प्लेयर्स को सेलेक्ट करना है।

5. इतना करते ही अब ये गेम start हो जायेगा! और आप अच्छे से गेम को खेलकर जीत सकते हैं।

तो इस तरह आप कई सारे मजेदार गेम्स को यहाँ पर ऑनलाइन खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleiPhone Me Android Apps Kaise Chalaye?
Next articleVI का बैलेंस कैसे चेक करें? (5 तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here