भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया जा चुका है यह तो सभी जानते हैं। लेकिन उसके इस्तेमाल के लिए 5G फोन बेहद आवश्यक है। लेकिन अगर आपके पास 4G फ़ोन है तो भी आप उसमे 5G की स्पीड का मज़ा ले पाओगे। इस पोस्ट में मैंने 3 तरीक़े बताये हैं जिससे आप अपने 4G मोबाइल में 5G की स्पीड में इंटरनेट चला सकते हो।
आपको बता दूँ की आप अपने किसी भी 4G फ़ोन को 5G फ़ोन में कन्वर्ट नहीं कर सकते, लेकिन हाँ इस पोस्ट में बताये हुए तरीको का इस्तेमाल करके आप 5G की स्पीड का मज़ा ज़रूर ले पाओगे।
क्या आपको पक्का पता है कि आपके फ़ोन में 5G नहीं है? फिर भी एक बार आपको सेटिंग में जाकर चेक ज़रूर करना चाहिए। उसके लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
एंड्राइड फ़ोन में 5G कैसे चलाये?
1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग में जाये।
2. अब स्क्रॉल करके Network & Internet पर क्लिक करें। फिर यहां आप पहले SIM Card & Mobile Network में जाएं।
3. आप जिस भी SIM में 5g चलाना चाहते हैं उसको चुनें। फिर स्क्रॉल करें तथा Preferred Network Type पर क्लिक करें।
4. यहां पर 5G(Preferred) को सेलेक्ट करें।
अगर अगर आपके आसपास या आपकी City में 5G के सिगनल हैं तो आप आसानी से अपने फोन में 5G की स्पीड से इंटरनेट चला पाओगे। लेकिन हाँ आपके सिम में 5G वाला इंटरनेट प्लान भी होना चाहिए।
अगर आपका फ़ोन 5G नहीं है और सेटिंग में भी इस तरह का कोई ऑप्शन नहीं आ रहा है तो भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, आप अपने 4G मोबाइल में ही 5G की स्पीड का मज़ा ले सकते हैं।
4G मोबाइल में 5G कैसे चलाये?
1. सबसे पहले आपको Phone की Settings को ओपन करके सर्च बॉक्स पर टैप करना है। अब यहां पर Developer Options को सर्च करके उसपर क्लिक करें।
नोट: अगर आपके फ़ोन में Developer Option नहीं मिल रहा है तो अपने फोन के About Phone > System Information में जाएं। फिर Builder Number पर 7 बार टैप करके डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करें।
2. अब नीचे स्क्रॉल करें और Wi-Fi Scan Throttling नामक ऑप्शन को इनेबल करें।
यह आपके नेटवर्क स्पीड को बूस्ट करेगा तथा आप आसानी से 4G फोन में एक 5G नेटवर्क वाली स्पीड का अनुभव कर पाओगे।
अगर कुछ ख़ास स्पीड नहीं बड़ी है तो आप नीचे बताये हुए तरीक़े का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
4G फ़ोन में 5G की स्पीड में इंटरनेट कैसे चलाये?
आप अपने 4G मोबाइल को पूरी तरह 5G फ़ोन तो नहीं बना सकते, लेकिन हाँ नीचे बताते हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पुराने 4G फ़ोन में ही काफ़ी हद तक इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते हो।
1. सबसे पहले नीचे लिंक से Net Optimizer नामक ऐप को डाउनलोड कर लें।
2. ओपन होने के बाद Agree & Continue पर क्लिक करें। फिर सभी परमिशन को एलाऊ करें।
3. अब Skip Tutorial पर क्लिक कर लें। फिर Maybe Later पर क्लिक करें।
4. फिर आप Continue As Free पर क्लिक करें।
5. अब Activate पर क्लिक करने के बाद Got It पर क्लिक करें।
6. अब आपको Scanning DNS Server नामक लोडिंग दिखाई देगी। उसके बाद OK पर क्लिक करें।
7. फिर थोड़ी ही देर में आपका Net Optimizer एक्टिवेट हो जाएगा। इसमें बाद आपके इंटरनेट की स्पीड करीब 5 गुना तक बड़ जायेंगी।
इस प्रकार आप Net Optimizer नेटवर्क बूस्टर ऐप से आसानी से 4G फ़ोन में भी 5G स्पीड का आनंद ले पाओगे।
अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है या फिर बहुत ही कम स्पीड आ रही है तो आपको मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें? का यह पोस्ट पढ़ना चाहिए।
एक्सटर्नल 5G मॉडम या 5G हॉटस्पॉट के जरिए 4G फोन में 5G चलाए
अगर आपके पास 4G मोबाइल है तो उसमे WiFi, किसी दूसरे 5G मोबाइल के हॉटस्पॉट से या 5G राउटर से WiFi कनेक्ट करके भी आप 5G नेटवर्क (5G स्पीड) का मज़ा अपने 4G फ़ोन में ले सकते हो।
1. सबसे पहले आपको किसी एक्सटर्नल 5G मॉडम या 5G फोन में हॉटस्पॉट को इनेबल करना है।
2. इसके बाद अब अपने 4G फोन में Wi-Fi को इनेबल करें।
3. फिर अब जैसे ही उस 5G Hotpost को आपका 4G मोबाइल स्कैन कर लेगा उसके बाद उस पर क्लिक करें और कनेक्ट करें। इस तरह से आप हॉटस्पॉट के माध्यम से 4G फोन में भी 5G सर्विस और हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
iPhone में 5G कैसे चलाएं?
1. सबसे पहले आप अपने आईफोन की Settings में जाएं।
2. फिर यहां आने के बाद अब Cellular पर टैप करें। उसके बाद SIMs में से आप जिस भी सिम में 5G सर्विस इनेबल करना चाहते हैं! उसपर क्लिक करें।
3. फिर इसके बाद अब Voice & Data पर टैप करें। फिर यहां पर 5G Auto सेलेक्ट करें।
अगर आप सिर्फ़ 5G चलाना चाहते हैं तो 5G On को चुने। लेकिन ध्यान रहे इस ऑप्शन को चुनने पर अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क नहीं है या फिर अच्छा नहीं है तो आपको नेटवर्क की दिक़्क़त आ सकती है।
इस तरह से अब आपके आईफोन में 5G सर्विस इनेबल हो चुकी है। अब आप आसानी से 5G नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं।
इस लेख में आज मैंने आपको बताया कि कैसे आप किसी भी 4G फोन में 5G की स्पीड में इंटरनेट चला सकते हो। लेकिन हाँ अगर आप सोच रहे हैं कि आपका 4G मोबाइल 5G मोबाइल बन जाएगा, तो यह संभव नहीं है क्योंकि इसके लिए हार्डवेयर अपग्रेड करना होगा।
संबंधित प्रश्न
जी नहीं, इसके लिए आपको एक 5G डिवाइस तथा 5G SIM की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि आपके Area में 5G Network है या नही।
जी नहीं, आप फिजिकली किसी भी 4G डिवाइस को अपने आप 5G में नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए आपको एक नया 5G Device ही खरीदना पड़ेगा। लेकिन आप किसी दूसरे 5G फोन/मॉडम में हॉटस्पॉट के जरिए 4G फोन में 5G जरूर चला सकते हैं।
4G SIM को 5G में एक्टिवेट करने के लिए आपको नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपने 4G नंबर को 5G में बदलने के रिक्वेस्ट करनी होगी। फिर अपने आधार कार्ड के साथ वेरिफिकेशन करें तथा फिर आपके 4G सिम को 5G में अपग्रेड कर दिए जायेगा।
इसके लिए जो सबसे पहला और आसान तरीका है वो है कि आप अपने फोन बॉक्स पर अपने फोन के स्पेसिफिकेशन को देखें। साथ ही आप ऑनलाइन अपने फोन के मॉडल नंबर के Specification भी चेक कर सकते हैं। वहीं आप फोन की सेटिंग में जाएं। फिर यहां नेटवर्क & इंटरनेट में जाएं। अब यहां किसी भी सिम को सेलेक्ट करें तथा प्रीफेड नेटवर्क पर टैप करें। अगर आप यहां 5G का ऑप्शन या 5G देखते हैं तो मुबारक हो आपका फोन 5G है।